1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अब एयरपोर्ट पर तैनात जवान कम मुस्कुराएंगे

९ अक्टूबर २०१८

हवाईअड्डों की चौकसी में तैनात सुरक्षा बल के जवान अब आपकी मुस्कुराहट का जबाव मुस्कुरा कर नहीं देंगे. उनके चेहरे के सख्त भाव अब उनकी ड्यूटी का हिस्सा होंगे. दरअसल इन जवानों को कम मुस्कुराने के निर्देश दिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/36DRY
Indien Chennai Flughafen
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक हवाईअड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने अब अपने जवानों को मुस्कुराने पर कटौती करने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका में हुए 9/11 के आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों का दोस्ताना रवैया भी एक कारण था.

इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि इस फैसले का मकसद सुरक्षा बलों को दोस्ताना होने के बजाय अधिक सतर्क बनाना है. सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन के मुताबिक, "हम यात्रियों के साथ अधिक दोस्ताना नहीं हो सकते. इसकी एक वजह 9/11 का आंतकवादी हमला भी है. जहां यात्रियों के साथ दोस्ताना रवैये पर अधिक विश्वास किया गया था." उन्होंने बताया, "सीआईएसएफ अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों की मदद से व्यवहारिक विश्लेषण जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा."

पिछले कुछ सालों में भारत में विमान यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सस्ती उड़ानों और बेहतर संपर्क के चलते अब यात्री हवाई यात्राओं को तरजीह देने लगे हैं. हालांकि एयरपोर्टों के लिए अब इस बढ़ती हुई भीड़ से निपटना एक चुनौती बन गया है. विश्लेषक बार-बार कह रहे हैं कि एयरपोर्टों की क्षमता और सुरक्षा के लिए सरकार को अरबों रुपयों खर्च करने की जरूरत है.

एए/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी