1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कारोबार

भारत में उपकरण बनाएगी अमेजॉन

१७ फ़रवरी २०२१

अमेजॉन ने घोषणा की है की वो पहली बार भारत में अपने उपकरण बनाने की शुरुआत करेगी. देखना होगा कि कितनी जल्दी इसकी शुरुआत हो पाएगी और कंपनी कितने उपकरण भारत में बनाएगी.

https://p.dw.com/p/3pSk8
Indien Bengaluru Amazon
तस्वीर: Abhishek N. Chinnappa/REUTERS

अमेजॉन अभी तक भारत में सिर्फ ई-कॉमर्स क्षेत्र में मौजूद है. कंपनी ने एक बयान में बताया है कि वो जल्द ही भारत में उपकरणों का उत्पादन भी करेगी, और इसकी शुरुआत भारत में फायर टीवी स्टिक के उत्पादन से करेगी. फायर टीवी स्टिक अमेजॉन द्वारा बनाया जाने वाला एक तरह का स्ट्रीमिंग उपकरण है जिसे टीवी या कंप्यूटर में लगा कर टीवी चैनलों, यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी ओटीटी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कंपनी उत्पादन इसी साल चेन्नई की एक फैक्ट्री में शुरू करने की उम्मीद कर रही है. अमेजॉन ताइवान की उत्पादन कंपनी फॉक्सकॉन की एक सहायक कंपनी क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी से हाथ मिलाएगी और उसके साथ मिल कर भारत में उत्पादन करेगी.

अमेजॉन इंडिया के प्रमुख अमित अगरवाल ने एक बयान में कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अमेजॉन पहली बार भारत में उत्पादन शुरू करेगी, जिसके तहत जो भारतीय उपभोक्ताओं की मांग पूरी करते हुए हर साल लाखों फायर टीवी स्टिक उपकरण बनाए जाएंगे." अमेजॉन के मालिक जेफ बेजो ने पिछले साल वादा किया था कि कंपनी भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी और 10 लाख नई नौकरियां देगी.

अमेजॉन इस समय भारत में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की लड़ाई भी लड़ रही है. कंपनी एक तरफ तो वालमार्ट के समर्थन वाली फ्लिपकार्ट और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में है और दूसरी तरफ वो उन हजारों स्थानीय विक्रेताओं से भी लड़ रही है जिन्होंने उस पर उन्हें धंधे से बाहर कर देने का आरोप लगाया है.

इन सब के बीच भारत में उत्पादन करने की कंपनी की घोषणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया" नारे को बल मिलेगा. मेक इन इंडिया का उद्देश्य है विदेशी कंपनियों को भारत में उत्पादन करने के लिए लुभाना और आयात पर खर्च घटाना है. संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अमेजॉन की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि इससे "देश में उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी और नौकरियां भी बनेंगी."

उन्होंने यह भी कहा, "भारत निवेश का एक आकर्षक स्थान है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पादों के क्षेत्र में वैश्विक आपूर्ति श्रंखला में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है." कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने भी भारत में अपना पहला दफ्तर बेंगलुरु में खोला. उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला भी जल्द ही भारत में उत्पादन शुरू करेगी.

सीके/एए (एफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी