1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपना मजाक उड़वाते आमिर

२ जुलाई २०१०

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान कुछ भी कर सकते हैं, बशर्ते वह औरों से हट कर हो. अब बतौर प्रोड्यूसर उनकी ताजा फिल्म पीपली लाइव के प्रोमो में खुद आमिर खान का मजाक उड़ाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/O8fB
काल्पनिक गांव की घटनाओं पर फिल्मतस्वीर: AP

फिल्म के प्रोमो में एक पत्रकार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि आमिर खान को क्या हो गया है. लगान जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने के बाद अब उन्होंने एक काल्पनिक गांव पीपली की घटनाओं पर एक फिल्म बनाई है. यह पत्रकार आगे कहता है कि अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिरती है तो आमिर खान को अपने नाम पर बने ब्रैंड के स्नैक्स ही खाने पड़ेंगे.

गुरुवार को मीडिया की भीड़भाड़ में आमिर खान द्वारा रिलीज एक अन्य प्रोमो में दो लोगों को इस बारे में बात करते दिखाया गया है कि जमीन वापस लेने के लिए कौन आत्महत्या करेगा जबकि बैक ग्राउंड में 'रंगरंगीला प्रजातंत्र' चल रहा है. आमिर खान के मुताबिक यह फिल्म नागरिक समाज पर एक व्यंग है.

उनके मुताबिक, "पीपली लाइव किसानों की आत्महत्या के बारे में नहीं है जैसा की आप लोग एक साल या उससे भी ज्यादा समय से कहते आ रहे हैं. यह समाज पर व्यंग है जिसमें मीडिया और प्रशासन भी शामिल है. यह शहर और गांवों के बीच बढ़ती खाई को दिखाती है."

इस फिल्म का बजट 10 से 12 करोड़ रुपये है और इसकी लेखक और निर्देशक अनुषा रिजवी है जिनकी यह पहली फिल्म है. गुरुवार को मुंबई में हुए कार्यक्रम में अनुषा मौजूद नहीं थी लेकिन आमिर ने उनकी खूब तारीफ की. आमिर के मुताबिक, "वह भरोसे और विश्वास पर खरी उतरी हैं."

पीपली लाइव को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है और यह 13 अगस्त को रिलीज हो रही है. आमिर कहते हैं, "फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा के कारण इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है." यह फिल्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास एक गांव में शूट की गई है.

पीपली लाइव के कलाकारों के बारे में आमिर कहते हैं कि हालांकि फिल्म नामी स्टार कास्ट का दावा नहीं करती है लेकिन सभी अदाकार पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. कुछ कलाकारों की यह पहली फिल्म है जिनमें से ज्यादातर मशहूर रंगकर्मी हबीब तनवीर के 'नया थिएटर' से जुड़े रहे हैं. हबीब तनवीर की बेटी नगीन ने भी इस फिल्म के एक गाना तैयार किया है और गाया है. कुछ गाने भारतीय बैंड इंडियन ओशन ने भी बनाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़