1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अनोखा ऑपरेशन

२ अगस्त २००८

जर्मनी के डॉक्टरों ने बाज़ुओं से कटे दोनों हाथों की जगह नए हाथ लगा दिए हैं. अपने तरह के इस पहले ऑपरेशन को मेडिकल साइंस में मील का पत्थर समझा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/Eopt
म्यूनिख में हुआ ऑपरेशनतस्वीर: AP

जर्मनी में दोनों कटे हुए हाथों में नए हाथ जोड़ने का एक अनोखा ऑपरेशन किया गया है. 54 साल के किसान के दोनों हाथ बाज़ू के ऊपर से कटे थे. म्यूनिख में 40 डॉक्टरों की टीम ने इस दुस्साहसी ऑपरेशन पर काम किया और 15 घंटे बाद उसके शरीर में दोनों तरफ़ नए हाथ लगा दिए गए. इसके लिए एक किशोर ने अपने हाथ दान किए थे, जिसकी मौत हो चुकी है. दोनों के नाम गुप्त रखे गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों हाथ लगाए जाने का ये दुनिया का पहला ऑपरेशन है और अब उनकी चुनौती बाज़ुओं के नसों के ख़ून को नए जुड़े हाथों की नसों में सही ढंग से दौड़ाने की है. डॉक्टरी टीम का कहना है कि ये काम बहुत धीरे धीरे होगा और हाथ पूरी तरह काम लायक़ होने में कम से कम दो साल लग जाएंगे.