1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'अनुषा रिजवी प्रचार की होड़ में'

२८ अक्टूबर २०१०

पीपली लाइव के कलाकारों का कहना है कि फिल्म की निर्देशक अनुषा रिजवी फिल्म को विवादों में लाकर खुद के लिए प्रचार करना चाहती हैं. पीपली लाइव में किसानों की आत्महत्या का विषय उठाया गया है.

https://p.dw.com/p/Pqi3
तस्वीर: AP

कलाकार रघुबीर यादव और पीपली लाइव के कलाकार आमिर खान के समर्थन में आ खड़े हुए हैं. आमिर का कहना है कि अनुषा रिजवी फिल्म को विवादों में लाकर खुद के लिए प्रचार चाहती हैं.

रिजवी ने ये फिल्म अपने पति महमूद फारुकी से साथ मिल कर बनाई है. रघुबीर यादव ने कहा, "रिजवी जो भी कर रही हैं वह प्रचार के लिए कर रही हैं. इस फिल्म के लिए शुरुआती बजट सिर्फ दो करोड़ रुपये का था लेकिन आमिर ने इसे बढ़ा कर 10 करोड़ किया. उन्होंने बर्लिन में फिल्म दिखाने और सनडांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ले जाने के लिए पहल भी की."

Szene aus dem Film Peepli Live
तस्वीर: Aamir Khan Productions

रघुबीर यादव ने फिल्म में बुधिया की भूमिका निभाई है और महंगाई डाइन गाना भी उन्होने गाया है. रिपोर्टें थी कि रिजवी ने आरोप लगाया कि आमिर ने उनकी इच्छा के खिलाफ इस गाने की लंबाई कम कर दी. यादव ने कहा, "गाने की लंबाई पर विवाद तार्किक नहीं है क्योंकि इसे फिल्म में घुसाना बहुत मुश्किल था लेकिन आमिर ने इसे फिल्म में रखने का फैसला किया हालांकि फिल्म की एडिटिंग में इससे मुश्किल हुई."

फिल्म में भाई ठाकुर की भूमिका करने वाले सीताराम पांचाल ने भी आमिर का साथ दिया है. पांचाल का कहना है कि रिजवी प्रतिक्रिया दे रही हैं क्योंकि उनके अहं को ठेस पहुंची है. "पूरा विवाद कोई मुद्दा ही नहीं है. उनके अहं को ठेस पहुंची है क्योंकि मीडिया में आमिर का नाम बार बार आ रहा है. विवाद फैला कर वो खुद को लाइट में लाना चाह रही हैं."

फिल्म में टीवी पत्रकार का रोल करने वाले नोवाज कहते हैं, "मैं उनके व्यव्हार से बहुत अचरज में हूं क्योंकि आमिर हर स्तर पर प्रोफेशनल थे. उन्होंने फिल्म को कैसे बनाना इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन हमेशा मदद की जहां उन्हें लगा कि फिल्म को अच्छा करने के लिए ये जरूरी है."

रिजवी ने आरोप लगाया था कि फिल्म के लिए मेहनत करने वाले लोगों को कोई तारीफ नहीं मिल रही है और फिल्म आमिर की फिल्म के तौर पर पेश की जा रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें