1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कारोबार

क्या अक्षय तृतीया पर बिकेगा डिजिटल सोना?

चारु कार्तिकेय
२४ अप्रैल २०२०

अक्षय तृतीया पर हर साल जितना सोना बिकता है वो पूरे साल के सोने की बिक्री का तीन से चार प्रतिशत तक होता है. पर इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को तालाबंदी के दौरान आ रही है और खरीदारों से ज्यादा विक्रेता चिंतित हैं.

https://p.dw.com/p/3bMIZ
Goldbarren auf Goldmünzen, gold bullion on gold coins
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/McPHOTO/BilderBox

दिल्ली की रहने वाली सरोज सिन्हा हर साल अप्रैल-मई के महीनों में आने वाले त्योहार अक्षय तृतीया को जरूर मनाती हैं. यह त्योहार हिन्दू कैलेंडर विक्रम संवत के वैशाख महीने में आता है और हिन्दू परिवारों में ऐसी मान्यता है कि इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार सोना जरूर खरीदना चाहिए. सरोज सिन्हा भी हर साल कभी अंगूठी तो कभी कान की बालियों के रूप में सोना जरूर खरीदती हैं.

पर इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को तालाबंदी के दौरान आ रही है. सोना-चांदी की दुकानें बंद होने की वजह से सरोज के जैसे करोड़ों हिन्दू परिवार सोना नहीं खरीद पाएंगे. होम डिलीवरी की भी इजाजत नहीं है. लेकिन खरीदारों से ज्यादा चिंतित विक्रेता हैं. 2019 में अक्षय तृतीया पर 23 टन सोना बिका था, यानी 30 अरब रुपये से भी ज्यादा का व्यापार. हर साल इस तिथि पर जितना सोना बिकता है वो पूरे साल के सोने की बिक्री का तीन से चार प्रतिशत तक होता है.

इस बार अक्षय तृतीया पर विक्रेताओं को बड़ा नुकसान होने का अंदेशा है. फिर भी अलग अलग विक्रेता तालाबंदी के बीच भी थोड़ी बिक्री हो पाए इसकी जुगत लगा रहे हैं, डिजिटल बिक्री का सहारा ले कर. इसमें इंटरनेट के जरिए सोने की बुकिंग और रकम का भुगतान हो जाएगा और भुगतान के बाद ऑनलाइन रसीद आ जाएगी. इस तरह खरीदार के पास डिजिटल रूप में सोना आ जाएगा.

Bildergalerie Gold in Indien Schmuck
तस्वीर: SAM PANTHAKY/AFP/Getty Images

तालाबंदी जब भी खुले तब वो उस कंपनी की दुकान पर जा कर या तो उस रसीद के बदले उतना सोना ले सकता है या उस रसीद पर लिखे मूल्य के बराबर सोना बेच कर पैसे ले सकता है. ग्राहक चाहे तो घर पर डिलीवरी भी हो सकती है. इसमें सरकारी कंपनी एमएमटीसी से ले कर तनिष्क और कल्याण जैसी सोना-चांदी के आभूषण इत्यादि बेचने वाली कंपनियां और पेटीएम जैसी वित्तीय टेक्नोलॉजी वाली कंपनियां भी शामिल हैं.

एमएमटीसी स्विट्जरलैंड की कंपनी पीएमपी के साथ मिलकर डिजिटल सोना खरीदने की सुविधा दे रही है. ये बैंकों, ब्रोकिंग कंपनियों और पेटीएम जैसी कंपनियों के जरिए मिलता है. सोने में निवेशकों का हमेशा भरोसा रहता है और संकट के समय यह भरोसा और गहरा जाता है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच इस समय सोने की मांग में भारी उछाल देखने को मिल रही है. थोक व्यापारी और खुदरा ग्राहक दोनों ही सोना खरीदने की होड़ में लगे हैं.

मार्च में कमोडिटी बाजारों में सोने के दाम सात साल में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए थे क्योंकि व्यापारियों ने कोविड-19 और उसके हानिकारक आर्थिक असर से बचने के लिए सोने की शरण ले ली थी. भारत में भी सोने की भारी मांग रहती ही है. देखना होगा इस बार अक्षय तृतीया पर तालाबंदी के बीच कितने ग्राहक डिजिटल गोल्ड अपनाते हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी