1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरिक्ष यात्री की हुई धरती पर वापसी

२० दिसम्बर २०१८

छह महीने में 13.4 करोड़ किलोमीटर की यात्रा करने के बाद जर्मन अंतरिक्ष यात्री अलेक्जांडर गैर्स्ट पृथ्वी पर लौट आए हैं. करीब 198 दिन बाद वह असली बिस्तर में सोने के लिए बेताब हैं.

https://p.dw.com/p/3AQ9j
Alexander Gerst Landung ISS
तस्वीर: Getty Images/S. Zhumatov

जून 2018 में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गए अलेक्जांडर गैर्स्ट 20 दिसंबर की सुबह कजाखस्तान के दुर्गम खेजखास्का कस्बे में उतरे. गैर्स्ट के साथ रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेइ प्रोकोपयेव और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सेरेना ऑनन-चांसलर भी पृथ्वी पर लौटे. स्थानीय समयानुसार 11:02 बजे कैप्सूल लैंड हुआ. गैर्स्ट ने पैराशूट की मदद से हुई लैंडिंग को बेहद सुखद करार दिया. स्पेस कैप्सूल से बाहर निकलते समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी.

तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन पर 197 से ज्यादा दिन गुजारे. इस दौरान तीनों ने 3,152 बार पृथ्वी की परिक्रमा की. मिशन के दौरान उन्होंने कुल 13.4 करोड़ किलोमीटर यात्रा की.

Landung Alexander Gerst ISS
खेजखास्का में उतरा स्पेस कैप्सूलतस्वीर: Getty Images/S. Zhumatov

यान से बाहर निकलने के बाद गैर्स्ट ने पत्रकारों से कहा, "मैं उड़ान भर कर घर जाने और क्रिसमस के दौरान अपने परिवार से मिलने का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें नतीजों की समीक्षा करनी है."

लैंडिंग के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को हेलीकॉप्टर से दक्षिणी कजाखस्तान के रिकवरी सेंटर ले जाया जाएगा. वहां उनके शरीर से कई तरह के सैंपल लिए जाएंगे. इसके बाद ही अंतरिक्ष यात्री कुछ समय के लिए अपने घर लौट सकेंगे.

57. Besatzung  der ISS Prokopyev, Aunon-Chancellor und Gerst
सर्गेइ प्रोकोपयेव, सेरेना ऑनन-चांसलर और अलेक्जांडर गैर्स्ट (बाएं से दाएं)तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/NASA

बुधवार को अंतरिक्ष स्टेशन से विदा होने से ठीक पहले 42 साल के गैर्स्ट ने ट्विटर पर जर्मन में पैदा हुए अमेरिकी कवि चार्ल्स बुकोवस्की की कुछ पंक्तियां पोस्ट की, "हृदय में एक ऐसी जगह है जो भी नहीं भरेगी. अंतरिक्ष." गैर्स्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के मिशन 40 और 41 का हिस्सा बन चुके हैं. पहली बार वह मई 2014 में करीब सात महीने के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर गए. दूसरा मौका जून 2018 में आया.

जर्मनी के रेडियो चैनल एसडब्ल्यूआर 3 के मुताबिक अंतरिक्ष में लंबा वक्त बिताने के बाद गैर्स्ट ने कहा कि वह महीनों बाद असली बिस्तर में आराम से नींद लेने के लिए बेताब हैं.

ओएसजे/आरपी (रॉयटर्स, डीपीए, एपी)