1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर DW Women फेसबुक अकाउंट लॉन्च

८ मार्च २०१९

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉयचे वेले सोशल मीडिया के लिए DW Women लॉन्च कर रहा है. इसमें महिला अधिकारों और सशक्तिकरण से जुड़ी कई तरह की सामग्री मौजूद होगी.

https://p.dw.com/p/3Eeg1
Facebook DW Women

इस फेसबुक पेज पर दुनिया भर की साहसी महिलाओं की कहानियां हम आपके सामने पेश करेंगे. साथ ही ऐसे प्रोग्राम भी होंगे, जो औरतों और लड़कियों को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं. मकसद है दमन झेलने वाली महिलाओं को आवाज देना और दुनिया भर में जारी लैंगिक असमानता पर ध्यान देना.

DW की चीफ एडिटर इनेस पोल के मुताबिक, "महिला सशक्तिकरण हमारे फोकस में रहने वाले प्रमुख मुद्दों में से एक है. नया फेसबुक एकाउंट महिलाओं के बारे में और महिलाओं के लिए बनाए जा रहे हमारे कंटेंट को बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाएगा. यह DW की सभी एडिटोरियल टीमों के कंटेट का बेहतरीन संग्रह होगा."

एक बहुउद्देश्यीय अकाउंट है, जिसमें डॉयचे वेले के कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स, वुमेन टॉक ऑन लाइन और ग्लोबल सोसाइटी भी मिला दिए गए हैं.

प्रोजेक्ट मैनेजर वनेसा फिशर कहती हैं, "हम अपने संसाधनों को साथ ला रहे हैं और हम 344,000 फैन्स के साथ आगाज कर रहे हैं."

DW Women में शिक्षा, करियर में विकास, परंपराओं और वर्जनाओं, पीढ़ी दर पीढ़ी बदलाव और टिकाऊ विकास जैसे मुद्दे पेश किए जाएंगे. चार महाद्वीपों से महिला ब्लॉगर्स हर हफ्ते रिपोर्ट फाइल करेंगी और उनके आस पास की दुनिया को लेकर महिलाओं का नजरिया पेश करेंगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, DW "डिजिटल वॉरियर्स" नाम की एक नई सिरीज भी शुरू कर रहा है. यह जर्मन और अंग्रेजी भाषा में है. यह दुनिया भर की ऐसी महिलाओं की जिंदगी के बारे में बताएगा जो अपने समाज में बदलाव की सोच और माद्दा रखती हैं. इस हफ्ते की डॉक्यूमेंट्रीज और यूरोपमैक्स, आर्ट्स 21, ग्लोबल 3000 और टॉक शो क्वाड्रिगा के एडिशन्स में महिलाओं पर खास फोकस होगा. 8 मार्च को DW की सारी कवरेज dw.com पर लाइव देखी जा सकेगी.