सड़क के लिए तैयार हो रही है सेल्फ-ड्राइविंग जूक्स
जूक्स की सेल्फ-ड्राइविंग कारें सड़कों पर आने को तैयार हैं. फिलहाल ये कारें कंपनी के मुख्यालयों में कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं. देखिए कैसी है जूक्स.
जूक्स की सेल्फ-ड्राइविंग कार
यह है अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी जूक्स की पूरी तरह से स्वचालित कार, जिसमें स्टीयरिंग व्हील या पारंपरिक ड्राइविंग कंट्रोल नहीं हैं. इसमें चार यात्री बैठ सकते हैं, जो एक-दूसरे के सामने होते हैं.
जनता के लिए लॉन्च
जूक्स अपनी ऑटोनॉमस सवारी सेवा को लास वेगस में जनता के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है. अभी यह सिर्फ कर्मचारियों के लिए लास वेगस और कैलिफोर्निया के फोस्टर सिटी में इस्तेमाल हो रही है.
खास सुविधाएं
इस कार में वायरलेस चार्जिंग पैड, हर सीट के लिए कस्टम क्लाइमेट कंट्रोल और म्यूजिक सेटिंग्स जैसी सुविधाएं हैं, जो इसे आरामदायक बनाती हैं.
सुरक्षा फीचर्स
गाड़ी में एक खास एयरबैग सिस्टम है जो यात्रियों को चारों तरफ से सुरक्षित करता है. इसके बाहर लगे सेंसर्स इसे सड़कों पर चलने में मदद करते हैं.
नियमों की मंजूरी
जुलाई 2022 में, जूक्स पहली कंपनी बनी थी जिसने पूरी तरह से ऑटोनॉमस, इलेक्ट्रिक गाड़ी को सुरक्षा मानकों के तहत प्रमाणित किया. इस साल फरवरी में, जूक्स को कैलिफोर्निया में ड्राइवरलेस वाहन चलाने का परमिट मिला, जिससे यह फोस्टर सिटी में लोगों को मुफ्त में सवारी करा सकती है.
कर्मचारियों के लिए
फिलहाल जूक्स अपनी गाड़ी का उपयोग कर्मचारियों को फोस्टर सिटी में दो इमारतों के बीच मुफ्त शटल सेवा देने के लिए कर रही है.
कंपनी का विस्तार
जूक्स को 2020 में अमेजन ने 1.3 अरब डॉलर में खरीदा था. 2024 के अंत तक जूक्स 2,500 कर्मचारियों तक बढ़ने की योजना बना रही है, जो साल की शुरुआत में लगभग 2,000 थे.
कौन है मुकाबले में
जूक्स का मुकाबला अन्य कंपनियों जैसे जनरल मोटर्स की क्रूज और अल्फाबेट की वाएमो से है. दोनों कंपनियों की सेल्फ-ड्राइविंग कारें भी सड़कों पर आने को तैयार हैं. वीके/एए (रॉयटर्स)