1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शहद पर भी युद्ध और जलवायु परिवर्तन की मार

१ अगस्त २०२२

यमन में शहद उत्पादन का कारोबार बहुत मुनाफे वाला हुआ करता था, लेकिन सालों के युद्ध और जलवायु परिवर्तन ने मधुमक्खी पालकों के कारोबार को तबाह कर दिया है.

https://p.dw.com/p/4EwWm
तस्वीर: Photoshot /picture alliance

मधुमक्खी पालक मोहम्मद सैफ शहद का उत्पादन कर अच्छा खासा मुनाफा कमाते थे. लेकिन युद्ध और जलवायु परिवर्तन ने सैफ के इस कारोबार से होने वाली कमाई छीन ली. सैफ अब एक दयनीय जीवन जी रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से सैफ कहते हैं कि उनका कई सालों से चल रहा कारोबार अब खत्म हो रहा है. सैफ के मुताबिक, "मधुमक्खियां अजीब घटनाओं की चपेट में आ रही हैं. क्या यह जलवायु परिवर्तन या युद्ध के प्रभावों के कारण है? हम वास्तव में नहीं जानते हैं."

यमन मौजूदा समय में दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. 2014 में ईरान समर्थक हूथी विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच लड़ाई और उसके बाद सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के दखल के बाद से यमन में विनाशकारी स्थिति पैदा हो गई है, इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं, जबकि लाखों लोग बीमारियों और भोजन की कमी से पीड़ित हैं. इसके अलावा इस देश का बुनियादी नागरिक ढांचा भी नष्ट हो चुका है.

अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले युद्धविराम समझौते के बाद देश में कुछ हद तक शांति लौट आई है. सैफ दक्षिण-पश्चिमी ताइज के क्षेत्र में पहाड़ों की तलहटी में एक स्थान पर चले गए हैं. युद्ध से पहले सैफ के परिवार के पास करीब 300 मधुमक्खी के छत्ते थे, अब 80 ही बचे हैं.

विशेषज्ञ यमनी शहद को दुनिया में सबसे अच्छा मानते हैं, जिसमें रॉयल सीडर होता है, जिसे औषधीय गुण माना जाता है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन की अर्थव्यवस्था में शहद एक "महत्वपूर्ण भूमिका" निभाता है, जिसपर एक लाख परिवार अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर हैं.

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति का कहना है कि यमन में शहद उत्पादन युद्ध के बाद से अभूतपूर्व समस्याओं का सामना कर रहा है. रेड क्रॉस की जून में आई रिपोर्ट में कहा गया था "सशस्त्र संघर्ष और जलवायु परिवर्तन ने 3,000 साल पुराने इस कारोबार के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है."

सैफ कहते हैं, "पिछले साल हमारे गांव में एक मिसाइल सीधे कृत्रिम मधुमक्खियों के छत्ते पर गिरी थी. इस गांव में सब कुछ बर्बाद हो गया. युद्ध ने हमें नष्ट कर दिया है.

आतंकवादियों ने ऐसी कई जगहों को निशाना बनाया है जहां मधुमक्खियां हुआ करती थीं.

अब कई अंतरराष्ट्रीय संगठन मधुमक्खी पालकों का समर्थन कर रहे हैं, ताकि वे अपने कारोबार पर लौट सकें.  2021 में रेड क्रॉस ने 4,000 मधुमक्खी पालकों की मदद की थी.

एए/सीके (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी