dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
कोरोना महामारी के दौरान कई नौकरीपेशा लोगों ने पहली बार घर से काम करने का मॉडल अपनाया. हालात बेहतर होने के साथ साथ कई लोगों ने वर्क फ्रॉम होम को इस तरह बदला कि नौकरी के साथ साथ छुट्टियों का आनंद भी लिया जा सके. पुर्तगाल का मडीरा द्वीप डिजीटल यायावरों के एक पसंदीदा ठिकाने के रूप में उभरा. आइए जानते हैं कि यहां ऐसा क्या खास है.