dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
वो गाना है ना, हो जाता है कैसे प्यार... न जाने कोई. न जाने कोई. ऐसा कैसे हो जाता कि कोई शख्स आपके दिल ओ दिमाग पर कब्जा कर ले? आपके पूरे वजूद पर कब्जा कर ले. बहुत से लोगों ने इसके बारे में लिखा है. ये रहीं कुछ थ्योरीज.