1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस पर भारी पड़ते ट्रंप

६ नवम्बर २०२४

डेमोक्रैटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस के लिए कड़ी टक्कर हो रही है, बुधवार सुबह तक अमेरिका में लगभग सभी मतदान पूरे हो गए.

https://p.dw.com/p/4mgDg
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करते अमेरिकी मतदाता
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तस्वीर: Timothy D. Easley/AP Photo/picture alliance

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप शुरुआत से बढ़त बनाए हुए हैं और 246 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं. ट्रंप अब मैजिक नंबर (बहुमत) से सिर्फ 24 वोट पीछे हैं. जबकि कमला हैरिस अभी काफी पीछे चल रहीं हैं और बड़े उलटफेर की उम्मीद कर रही हैं. कमला हैरिस को अब तक 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं.

अमेरिकी मीडिया ने अब तक अनुमान लगाया है कि ट्रंप ने 23 राज्यों में जीत हासिल कर ली है, जिनमें प्रमुख राज्य टेक्सस और ओहायो और स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलाईना शामिल हैं. स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां चुनाव में हार या जीत काफी करीबी होती है.

बाकी के स्विंग स्टेट एरिजोना, मिशिगन, जॉर्जिया, नेवादा, विस्कॉन्सिन और पेनसिल्वेनिया हैं, जहां वोटों की गिनती पूरी होना अभी बाकी है. लेकिन माना यह जा रहा है कि अगर कमला हैरिस विस्कॉन्सिन, पेनसिल्वेनिया और मिशिगन जैसे तीन अहम राज्यों में जीत दर्ज करती हैं, तो वह ट्रंप पर भारी पड़ सकती हैं. नॉर्थ कैरोलाईना में रिपब्लिकन की जीत एक बड़ी जीत के तौर पर देखी जा रही है.

अमेरिकी चुनाव: कमला हैरिस को व्हाइट हाउस में क्यों देखना चाहता है यूरोप

हैरिस ने अब तक 14 राज्यों में जीत हासिल की है, जिनमें कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क के साथ-साथ अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन भी शामिल है. अमेरिकी चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं. जीत के लिए इसमें से 270 में जीतना जरूरी है. 

एए/वीके (एएफपी, रॉयटर्स)

क्या है अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने वाला इलेक्टोरल कॉलेज