1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधवियतनाम

वियतनाम की अरबपति प्रॉपर्टी व्यापारी को मौत की सजा

१२ अप्रैल २०२४

वियतनाम की एक अदालत ने देश के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले की दोषी पाई अरबपति उद्योगपति ट्रुंग मी लन को मौत की सजा सुनाई है. उसे दी गई सजा को देश में व्यापक स्तर पर जारी भ्रष्टाचार रोधी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4efza
Vietnam | Prozess Truong My Lan
तस्वीर: AFP

ट्रुंग मी लन एक बड़ी और चर्चित उद्योगपति है. वह लग्जरी अपार्टमेंट, होटल, दफ्तर और शॉपिंग मॉल बनाने वाली कंपनी की अध्यक्ष थी. 2022 में लन को वित्तीय घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 67 साल की ट्रुंग पर 12.5 अरब डॉलर का मुकदमा दर्ज किया गया. यह राशि इस एशियाई देश की जीडीपी के करीब तीन फीसदी के बराबर है.

वियतनाम में मौत की सजा दिया जाना असामान्य नहीं है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि वित्तीय मामले में और किसी इतनी चर्चित हस्ती को मौत की सजा सुनाई गई हो.

कौन है ट्रुंग मी लन

ट्रुंग मी लन का जन्म 1956 में हुआ था. स्थानीय मीडिया संस्थान तिएन फोंग के मुताबिक चीनी मां की बेटी ट्रुंग ने राजधानी हो ची मिन के सबसे पुराने बाजार में अपनी मां के साथ कॉस्मेटिक्स बेचने से व्यापारिक जीवन की शुरुआत की.

1992 में ट्रुंग ने अपने परिवार के साथ मिलकर वान थिन फट (वीटीपी) नाम की कंपनी शुरू की. यह वही समय था जब वियतनाम ने उदारीकरण की नीति अपनाई और निजी उद्योगों को बढ़ावा देना शुरू किया. कुछ ही साल में वीटीपी देश की सबसे धनी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हो गई.

आज इस कंपनी के पास हो ची मिन की सबसे कीमती इमारतों में से कई का मालिकाना हक है. इनमें सायगोन की 39 मंजिला बहुचर्चित इमारत टाइम्स स्क्वेयर भी शामिल है. इसके अलावा पांच सितारा होटल विंडसर प्लाजा, 37 मंजिला कैपिटल प्लेस और एक अन्य पांच सितारा होटल शेरवुड रेजीडेंस भी वीटीपी ने ही बनाए हैं.

गिरफ्तारी के पहले तक ट्रुंग शेरवुड रेजीडेंस में ही रहती थी. 1992 में ही ट्रुंग ने हांग कांग के निवेशक एरिक चू नप-की से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं.

क्या था घोटाला?

2011 में वियतनाम के केंद्रीय बैंक ने मुश्किल में फंसे सायगोन जॉइंट कमर्शल बैंक (एससीबी) का दो अन्य बैंकों के साथ मर्जर कराया था. उस समझौते में ट्रुंग भी शामिल थी.

ट्रुंग पर आरोप है कि एससीबी को उसने अपना काला धन सफेद करने के लिए इस्तेमाल किया और 2012 से 2022 तक अवैध रूप से उस पर नियंत्रण रखा. ट्रुंग ने देश और विदेश में हजारों फर्जी कंपनियां बनाकर खुद को और अपने सहयोगियों को कर्ज दिये.

सरकारी अखबार वीएन एक्सप्रेस के मुताबिक इन कर्जों के कारण 27 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. ट्रुंग पर आरोप लगा कि उसने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी. इनमें से एक अधिकारी को 5.2 अरब डॉलर की रिश्वत लेने के लिए उम्रकैद हुई है.

ट्रुंग की मौत की सजा के ऐलान के वक्त अदालत ने कहा कि उसके कृत्यों ने "ना सिर्फ आम लोगों के अधिकारों का उल्लंघन किया बल्कि एससीबी को एक विशेष नियंत्रण में धकेल दिया जिससे लोगों का देश के नेतृत्व और राज्य में भरोसा घटा.”

अब क्या हो रहा है?

2022 में वियतनाम सरकार ने देश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार रोधी अभियान शुरू किया था. उसी के तहत अक्तूबर में ट्रुंग मी लन को गिरप्तार किया गया. लन की गिरफ्तारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

इस मामले के सामने आने के बाद लोगों के मन में अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों को लेकर भी संदेह पैदा हुआ. साथ ही विदेशी निवेशकों में भी देश की छवि खराब हुई.

अदालत में ट्रुंग मी लन
अदालत में वियतनाम की अरबपति उद्योगपति ट्रुंग मी लनतस्वीर: AFP

गुरुवार को जब ट्रुंग को सजा का ऐलान हुआ तब दर्जनों लोग अदालत के बाहर खड़े थे और ‘हमारा पैसा वापस करो' जैसे नारे लगा रहे थे. अदालत ने अपने आदेश में ट्रुंग को 27 अरब डॉलर लौटाने को भी कहा है लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह रकम शायद ही वापस आ पाए.

वीके/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी