dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
स्पेन के ला पाल्मा द्वीप का अच्छा-खासा इलाका 500 डिग्री गर्म लावे से खाक हो चुका है. ज्वालामुखी के शांत पड़ने के बाद लोग वापस लौट रहे हैं. लेकिन कइयों का घर कहीं नजर ही नहीं आ रहा है.