1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में फूंका गया डॉनल्ड ट्रंप का विशाल पुतला

विवेक कुमार
७ नवम्बर २०१६

ब्रिटेन में डॉनल्ड ट्रंप का एक 36 फुट ऊंचा पुतला जलाया गया. इस पुतले के हाथ में हिलेरी क्लिंटन का सिर है.

https://p.dw.com/p/2SG4w
Großbritannien Edinburgh Donald Trump Addresses The Scottish Parliament Over a Proposed Wind Farm Site
तस्वीर: Getty Images/J.J. Mitchell

ब्रिटेन में डॉनल्ड ट्रंप का एक 36 फुट ऊंचा पुतला जलाया गया. इस पुतले के हाथ में हिलेरी क्लिंटन का सिर है. ब्रिटेन में शनिवार को सालाना बोनफायर सेलिब्रेशन था जिसमें एक पुतला अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का भी फूंका गया. आप भी देखिए वीडियो...

ब्रिटेन में यह सालाना उत्सव होता है. एडनब्रिज बोनफायर सोसायटी हर साल एक हस्ती को चुनती है जिसका पुतला फूंका जाता है. आयोजकों का कहना है कि इस बार तो ट्रंप के पुतले को लेकर सभी में बहुत उत्साह था.

यह उत्सव 1605 की एक घटना की याद में मनाया जाता है. तब संसद को धमाके में उड़ाने की साजिश नाकाम हुई थी. उसी की याद में 5 नवंबर के आसपास हर साल यह उत्सव मनाया जाता है. पिछले 16 साल से इस उत्सव में सार्वजनिक हस्तियों के पुतले जलाए जा रहे हैं. अब तक जिन हस्तियों के पुतले जलाए जा चुके हैं उनमें साइकलिस्ट लांस आर्मस्ट्रॉन्ग, इराक के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत सद्दाम हुसैन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड शामिल हैं. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जेप ब्लाटर का पुतला फूंका गया था.

यह भी देखिए: आखिर कितने अमीर हैं ट्रंप