फान गॉग की पेंटिंग स्टारी नाइट्स जैसा पार्क
बोस्निया और हर्जेगोविना के विसोको में एक पार्क बनाया गया है जो मशहूर डच पेंटर विंसेट फान गॉग की कलाकृति स्टारी नाइट्स जैसा दिखता है. आप भी देखिए.
20 साल लगे
हलीम जूकिच ने 20 साल पहले एक गांव में जमीन खरीदी और पार्क बनाने का फैसला किया. लेकिन तब उन्हें डिजाइन समझ नहीं आया था.
सपना सच हुआ
बोस्निया हर्जेगोविना के विसोको में एक स्थानीय व्यापारी हलीम जूकिच बहुत साल पहले एक सपना देखा था वह कुछ खास तरह का पार्क बनाएंगे.
जब याद आए फान गॉग
छह साल पहले जब जूकिच ने एक पहाड़ी पर खड़े होकर ट्रैक्टरों के टायरों से बने निशान घास के मैदान पर देखे तो उन्हें फान गॉग की 1889 की पेंटिंग के घुमावदार पैटर्न याद आए.
सैकड़ों पेड़ और 13 झीलें
जूकिच ने 10 हेक्टेयर के ‘स्टारी नाइट पार्क‘ को एक बड़े परिसर का हिस्सा बनाने की योजना बनाई. उन्होंने वहां बहुत से पेड़ लगाए और कुदरती जलधाराओं का इस्तेमाल कर 13 झीलें बनाईं.
एक लाख से ज्यादा पौधे
पेंटिंग की सजावट के अनुसार लैवेंडर के 1,30,000 पौधे छह अलग-अलग रंगों में लगाए गए. साथ ही सैल्विया, एकिनेशिया, वर्मवुड और कैमोमाइल जैसी औषधीय और सुगंधित जड़ी-बूटियां भी लगाई गईं, जो रंगीन घेरे, घुमावदार आकृतियां और प्राकृतिक रंगमंच बनाती हैं.
खुद किया सारा काम
जूकिच ने खुद ही लैंडस्केपिंग का काम किया. उन्होंने कहा कि पेंटिंग को फिर से बनाने से उन्हें कलाकारों और उनकी रचनात्मक चुनौतियों को समझने में मदद मिली.