1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी के शहर म्युंस्टर में वैन से हमला

७ अप्रैल २०१८

जर्मनी के शहर म्युंस्टर में एक व्यक्ति वैन ले कर भीड़ में घुस आया. हमले में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं और चार लोगों की जान भी गई है.

https://p.dw.com/p/2vehZ
Deutschland Kleintransporter fährt in Münster in Menschenmenge - Tote und Verletzte
तस्वीर: Reuters/NonstopNews

स्थानीय पुलिस ने शुरुआत में मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा है कि हमले में "कई" लोग मारे गए हैं. इस बीच गृह मंत्रालय ने कहा है कि कुल चार लोग मारे गए हैं. मरने वालों में खुद हमलावर भी शामिल है. घायलों में कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.   

Deutschland Polizei: Täter von Münster ist tot
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन राज्य नॉर्थराइन वेस्टफेलिया के शहर म्युंस्टर में शाम साढ़े चार बजे के करीब यह हादसा हुआ. एक व्यक्ति भीड़भाड़ वाले इलाके में वैन ले कर घुसा. पुलिस दो अन्य लोगों की खोज कर रही है. रिपोर्टों के मुताबिक ये लोग हमले के बाद वैन में से निकल कर भागे. हालांकि पुलिस ने इस बारे में अब तक और कोई जानकारी नहीं दी है. 

Deutschland Kleintransporter fährt in Münster in Menschenmenge - Tote und Verletzte
तस्वीर: Reuters/NonstopNews

पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है और साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें ना फैलाने की हिदायत दी है. इलाके के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है. पुलिस की गाड़ियों और एम्बुलेंस के अलावा पुलिस के हेलीकॉप्टर भी गश्त लगाते हुए दिख रहे हैं. 

Deutschland Polizei: Täter von Münster ist tot
तस्वीर: picture alliance/dpa

स्थानीय अखबार बिल्ड त्साइटुंग के अनुसार हमलावर ने लोगों के ऊपर वैन चढ़ाने के बाद खुदकुशी कर ली. बिल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि पुलिस वैन की छानबीन कर रही है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं है. 

Deutschland Polizei: Täter von Münster ist tot
तस्वीर: picture alliance/dpa

म्युंस्टर के बाजार के जिस इलाके में हमला हुआ है, वह सैलानियों में भी खासा लोकप्रिय है. आज मौसम अच्छा होने के कारण इस इलाके में काफी भीड़ थी. 

Münster Tote und Verletzte nachdem ein ein Lastwagen in eine Gruppe Menschen gefahren ist
तस्वीर: picture alliance/dpa/Google

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय चैनल एमडीआर को बताया, "मैंने जोर से एक आवाज सुनी और उसके बाद लोग हे भगवान कह कर चिल्ला रहे थे, सब भाग रहे थे. एक मिनट बाद देखा तो पुलिस की गाड़ियां भी आ गईं."

Deutschland Polizei: Täter von Münster ist tot
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी में इससे पहले में भी इस तरह का हमला हो चुका है. साल 2016 में राजधानी बर्लिन में एक व्यक्ति क्रिसमस बाजार में गाड़ी ले कर घुस आया था. उस समय 12 लोगों की जान गई थी.