1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका: ओरेगन में आग का कहर, जान बचाकर भागे लाखों

११ सितम्बर २०२०

अमेरिका के ओरेगन राज्य में जंगलों की आग की वजह से पांच लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. लेकिन पुलिस को शक है कि जंगलों में लगी एक आग जानबूझकर लगाई गई है. पुलिस ने इस शक के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

https://p.dw.com/p/3iKfI
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Locher

अधिकारियों का कहना है कि पांच लाख से अधिक लोग ओरेगन में जंगलों की आग से बचने के लिए भागने को मजबूर हुए हैं. देश के पश्चिमी तट पर स्थित राज्य के अधिकारियों का कहना है कि गर्म और सूखी हवा के कारण दर्जनों स्थानों पर आग भड़क उठी. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा, "दमकल कर्मचारी जीवन और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. रिकॉर्ड नौ लाख एकड़ के जंगलों में आग लगी है."

देश के उत्तर पश्चिमी प्रशांत के जंगलों में लगी भीषण आग तेज हवाओं के कारण फैली और ओरेगन स्थित सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लिया. बयान के मुताबिक, "अनुमानित पांच लाख लोगों को बचाया गया है और यह संख्या बढ़ रही है." ओरेगन में 42 लाख लोग रहते हैं और 10 फीसदी से अधिक आबादी को बचा लिया गया है.

USA Waldbrände Feuer
आग की चपेट में आकर झूला और कार खाक.तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Elsesser

"जलवायु परिवर्तन का प्रभाव"

राज्य के गवर्नर केट ब्राउन ने पत्रकारों से कहा कि आग के कारण मरने वालों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है, हालांकि एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने की है. गवर्नर ब्राउन ने कहा, "हमने राज्य में इस तरह की बेकाबू आग पहले कभी नहीं देखी. यह एक बार होनी वाली घटना नहीं है. दुर्भाग्य से, यह भविष्य की खतरे की घंटी है. हम जलवायु परिवर्तन के विकट प्रभावों को महसूस कर रहे हैं."

USA Oregon Waldbrände
मकान के साथ-साथ हजारों कार भी खाक.तस्वीर: AFP/Getty Images/D. Ryder

इस वक्त अमेरिका के 12 पश्चिमी राज्यों में करीब 100 जंगलों में भयानक आग लगी हुई है. ऐशलैंड के पुलिस प्रमुख टिघे ओ मिएरा के मुताबिक, "हमारे यह मानने का एक अच्छा कारण है कि इसमें इंसानी तत्व शामिल था. हम इसकी जांच आपराधिक मामले की तरह करेंगे." आग से ओरेगन, वॉशिंगटन और कैलिफोर्निया सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. पिछले दो दिनों में कैलिफोर्निया में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

एए/सीके (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें