1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका: अश्वेत को मौत की सजा दी गई

२५ सितम्बर २०२०

अमेरिका में एक काले अपराधी को घातक इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई. जुलाई में संघीय मौत की सजा के बाद से अश्वेत व्यक्ति की यह पहली और कुल मिलाकर सातवीं मौत की सजा पर अमल किया गया जा चुका है.

https://p.dw.com/p/3iz3P
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

अमेरिका ने जुलाई में संघीय स्तर पर मृत्युदंड को बहाल किया था. संघीय स्तर पर दी गई यह सातवीं मौत की सजा है. अश्वेत क्रिस्टोफर विएलविया ने 1999 में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था और उसे घातक इंजेक्शन देकर मौत की साज दी गई. ट्रंप प्रशासन ने 17 साल बाद पिछले साल जुलाई में संघीय स्तर पर मृत्युदंड को बहाल कर दिया था. इसके बाद क्रिस्टोफर विएलविया मौत की सजा पाए जाने वाला पहला अश्वेत व्यक्ति था. विएलविया दो दशक पहले एक युवा ईसाई जोड़े की हत्या का दोषी था. विएलविया के वकीलों ने नस्लीय पूर्वाग्रह से लिए गए फैसले का आरोप लगाया है.

40 साल के विएलविया को इंडियाना की संघीय जेल में घातक इंजेक्शन देने के बाद गुरुवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह 6.42 बजे मौत के घाट उतार दिया गया. अश्वेत विएलविया की सजा पर ऐसे समय में अमल किया गया है जब अमेरिका अपनी सामाजिक न्याय प्रणाली में नस्लीय भेदभाव के मुद्दे से जूझ रहा है. पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. संघीय स्तर पर अब तक जिन 56 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है, उनमें से 24 या लगभग आधे काले थे. अमेरिकी की आबादी में अश्वेतों की संख्या 13 फीसदी है.

विएलविया के खिलाफ हत्या का मुकदमा साल 2000 में शुरू हुआ. 11 गोरे और एक अश्वेत जज की बेंच ने उसे और उसके एक साथी को कार चोरी और हत्या का दोषी पाया. बेंच ने दोनों को मौत की सजा सुनाई थी. उसके साथी की मौत की सजा पर अब तक अमल नहीं किया गया है.

अभियोजन पक्ष ने कहा था कि विएलविया एक आपराधिक गिरोह का सदस्य था. उसने टेक्सास के एक क्लिनिक से एक कार चुरा कर, स्टेसी और टॉड बेगली को गोली मार दी थी और कार को आग लगा दी. कार में मौजूद बेगली आखिरी पल तक अपनी जान की भीख मांगता रहा.

विएलविया के वकीलों द्वारा गुरुवार को जारी एक वीडियो में विएलविया ने कहा था कि उसने दोनों को गोली मारकर भारी गलती की थी. यह जोड़ा रविवार को चर्च से प्रार्थना कर घर लौट रहा था.

बचाव पक्ष के वकील सुजैन ओट्टो ने कहा कि विएलविया के शिकार हुए लोग बहुत अच्छे थे. उन्होंने कहा कि विएलविया का कबूलनामा यातना के माध्यम से प्राप्त किया गया था. ओट्टो ने कहा, "नस्ल इस केस में बहुत मजबूत कारण था."

एए/सीके (रॉयटर्स, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी