1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिकाः एक दिन में रिकॉर्ड 1,169 लोगों की मौत

३ अप्रैल २०२०

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सबसे अधिक 1,169 लोगों की मौत हुई. ऐसा लग रहा है इस महामारी के आगे अमेरिका बेबस होता जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3aOAd
Coronavirus USA New York Brooklyn Hospital Center
तस्वीर: picture-alliance/AP/J. Minchillo

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1,169 लोगों की मौत हो गई वहीं देश में 2 लाख 45 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. महामारी के फैलने के बाद किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में एक दिन के भीतर मौत नहीं हुई है. इस महामारी के कारण एक दिन में सबसे अधिक मौतों का रिकॉर्ड इटली के नाम था, जहां 27 मार्च को 24 घंटे के भीतर 969 लोगों की मौत हो गई थी.

शुक्रवार 3 अप्रैल की सुबह तक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 5,926 लोगों की जान जा चुकी थी. इटली, स्पेन के बाद सबसे अधिक मौतें अमेरिका में ही हो रही हैं. यहीं नहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के 30,000 नए मामले भी 24 घंटे के भीतर सामने आए हैं. वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में 10 लाख 11 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हो चुके हैं और और मौत का आंकड़ा 52,800 के पार पहुंच गया है.

अमेरिका में सबसे अधिक इस महामारी का असर न्यू यॉर्क शहर में देखने को मिल रहा है. शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार 2 अप्रैल की देर शाम तक यहां 1,500 मौतें दर्ज की गईं और शहर में 50,000 पॉजिटिव केस हैं. अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में 13 लाख लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा चुका है. उन्होंने कहा, "अब हम रोजाना एक लाख कोरोना वायरस टेस्ट कर रहे हैं.”

दूसरी ओर न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके शहरों को भी न्यू यॉर्क जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है.

 

ट्रंप का टेस्ट नेगेटिव 

दूसरी ओर राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की दूसरी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. वह ‘स्वस्थ' हैं और उनमें इस जानलेवा बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.  ट्रंप के डॉक्टर सीन कोनली ने दूसरी जांच कराने की कोई वजह नहीं बताई, हालांकि उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की जांच ऐसी तकनीक से की गई जिसने 15 मिनट में ही नतीजे दे दिए. ट्रंप ने टेस्ट नतीजे के बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैंने अपनी जांच कराई है और इसमें सिर्फ 14-15 मिनट लगे.  यह रिपोर्ट अभी आई है, यह व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने दी है.''  ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जांच इसलिए कराई थी क्योंकि उन्हें जानने की उत्सुकता थी कि यह कितनी जल्दी और कितनी तेजी से काम करता है.

दरअसल ट्रंप की जांच एक नई प्रणाली के जरिए की गई और वह बेहद कम समय लेती है. ट्रंप ने एक बार फिर देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को सख्ती से पालन करने की अपील की है.

एए/सीके (एएफपी,रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें