1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने 'बुर्का' को कहा एक बुरी प्रथा

२५ मार्च २०२१

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा है कि जैसे तीन तलाक खत्म हुआ है, वैसे ही वैसे ही बुर्का पहनने पर भी रोक लगनी चाहिए.

https://p.dw.com/p/3r6Ra
Indien Protest gegen Triple Talaq
2018 में ट्रिपल तलाक कानून के पास होने के बाद भारत में कुछ मुस्लिम महिला समूहों ने इसके खिलाफ विरोध जताया था और शरिया कानूनों का समर्थन किया था. तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS/S. Sharma

'अजान' पर आपत्ति जताने के बाद उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अब बुर्के को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को 'बुर्का' पहनने की प्रथा से 'मुक्त' किया जाएगा. इतना ही नहीं मंत्री ने इसे एक बुरी प्रथा करार देते हुए इसकी तुलना की प्रतिबंधित हो चुकी तीन तलाक प्रथा से की.

एक दिन पहले मंत्री ने बलिया के जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के कारण उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि अदालत के आदेशों के अनुसार आवाज की सीमा तय की जानी चाहिए.

कोलकाता के बाजारों में बिकते तरह तरह के बुर्के.
कोलकाता के बाजारों में बिकते तरह तरह के बुर्के.तस्वीर: DW/P. Samanta

शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तरह 'बुर्का' से भी मुक्त किया जाएगा. एक समय ऐसा आएगा जब उन्हें इससे भी छुटकारा मिल जाएगा. ऐसे कई मुस्लिम देश हैं जहां 'बुर्का' पर प्रतिबंध है. बुर्का 'अमानवीय और बुरा रिवाज' है और प्रगतिशील सोच रखने वाले लोग इसका उपयोग करना बंद कर रहे हैं."

मस्जिदों के लाउडस्पीकर के वॉल्यूम की शिकायत को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को लिखे अपने पत्र पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी ऐसी समस्या है उन्हें '112' पर कॉल करना चाहिए और पुलिस को इसके बारे में सूचित करना चाहिए. यदि इस पर उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं, तो वह आगे की कार्रवाई का फैसला करेंगे. शुक्ला ने पत्र में अपने निर्वाचन क्षेत्र काजीपुरा मदीना मस्जिद को लेकर कहा था, "पूरे दिन में 5 बार नमाज अदा की जाती है. इसके चलते मुझे योग, ध्यान, पूजा (पूजा) और सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है."

पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ही एक अन्य मंत्री रघुराज सिंह ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने "अरब देशों से आई इस प्रथा" पर रोक लगाने की सरकार से अपील करते हुए कहा था कि "बुर्का पहन कर देश में कई आतंकवादी घुस आते हैं."

--आईएएनएस