1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजबेल्जियम

पहचान पत्र के लिए परेशान भविष्य का करोड़पति

१५ अप्रैल २०२२

जब पहचान थी, तब पैसा नहीं था. आज पैसा है, लेकिन पहचान खो चुकी है. बेल्जियम में 2,50,000 यूरो का इनाम जीतने वाले एक अल्जीरियाई युवक की यही कहानी है. सारा खेल 5 यूरो के स्क्रैचकार्ड से शुरू हुआ.

https://p.dw.com/p/4A000
यूरोप और अमेरिका में लोकप्रिय हैं स्क्रैचकार्ड या लॉटरी वाले जैकपॉट
यूरोप और अमेरिका में लोकप्रिय हैं स्क्रैचकार्ड या लॉटरी वाले जैकपॉटतस्वीर: Java

अल्जीरिया से भागकर 28 साल का एक युवक यूरोपीय देश बेल्जियम आ गया. पुलिस और प्रशासन से छिपते छुपाते जिंदगी गुजारने वाले इस शख्स को लकी स्क्रैचकार्ड खरीदने की लत भी थी. गैरकानूनी तरीके से रह रहे इस युवक ने कुछ हफ्ते पहले जब एक स्क्रैचकार्ड खुरचना शुरू किया तो पहली बार उसकी आंखें चमकने लगीं. स्क्रैचकार्ड के भीतर 2,50,000 यूरो (करीबन 2.06 करोड़ रुपये) का नकद इनाम था. आप्रवासी युवक को लगा कि अब जिंदगी आसान हो जाएगी. लेकिन यह तो बस कानूनी पचड़ों की शुरुआत थी.

पहचान पत्र क्यों फाड़ देते हैं कुछ आप्रवासी

युवक जब जैकपॉट का पैसा क्लेम करने पहुंचा तो अधिकारियों ने उससे पहचान पत्र मांगा. गैरकानूनी ढंग से रह रहे अरबी नौजवान के पास ना तो बेल्जियम का पहचान पत्र था और ना ही अल्जीरिया का. बेल्जियम के अधिकारी किसी दिन उसकी मूल पहचान का पता लगाकर उसे वापस अल्जीरिया ना भेज दें, इस डर से उसने अल्जीरिया का पहचान पत्र पहले ही फाड़ दिया था. एशिया और अफ्रीका से गैरकानूनी तरीके से यूरोप पहुंचने वाले बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं. मूल पहचान साबित ना होने पर कोई भी देश किसी को वापस नहीं भेज सकता है.

लीबिया से यूरोप का खतरनाक सफर

अब इस अल्जीरिया युवक को ढाई लाख यूरो पाने के लिए आधिकारिक रूप से अपनी पहचान साबित करनी है. इस काम में उसकी मदद कर रहे हैं वकील आलेक्जांडर फेरस्ट्राएटे, "मेरा मुवक्किल एक गैरकानूनी स्थिति में फंसा है, उसके पास ना तो कोई कागज है और ना ही कोई बैंक खाता. ऐसे में हम उन दस्तावेजों को खोज रहे हैं जो उसकी पहचान साबित कर दें. हमें अल्जीरिया में उसके परिवार से संपर्क करना होगा."

इनाम पाने के लिए युवक के तीन दोस्तों ने भी खूब जुगत लगाई लेकिन सफलता की जगह शक पैदा हो गया. अब लकी स्क्रैचकार्ड, बेल्जियम के शहर ब्रुगे की अदालत में जमा है. 

शरणार्थियों के लिए ऐसी होती है प्रक्रिया

अब इंग्लैंड नहीं, अल्जीरिया वापसी

विजेता युवक के मुताबिक, उसने स्क्रैचकार्ड कुछ हफ्ते पहले जेब्रुगे में 5 यूरो में खरीदा था. जेब्रुगे, बेल्जियम की पोर्ट सिटी है. गैरकानूनी रूप से यूरोप तक पहुंचने वाले कई लोग जेब्रुगे से ट्रकों और कंटेनरों में छुपकर इंग्लैंड जाने की कोशिश करते हैं.

वकील आलेक्जांडर फेरस्ट्राएटे का कहना है कि उनका मुवक्किल बेल्जियम में शरणार्थी के तौर पर नहीं रहना चाहता है. वकील के मुताबिक विजेता युवक को प्रशासन ने भरोसा दिया है कि इनाम की रकम मिलने तक उसे अल्जीरिया वापस नहीं भेजा जाएगा.

बेल्जियम में लॉटरी या स्क्रैचकार्ड से एक लाख यूरो से ज्यादा का इनाम जीतने पर राजधानी ब्रसेल्स जाना पड़ता है. बड़ी रकम कंपनी के ब्रसेल्स स्थित हेडक्वार्टर में ही दी जाती है.

ओएसजे/एनआर (एएफपी)