1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकसंयुक्त राज्य अमेरिका

आज से शुरू होगा ट्रंप का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म

२१ फ़रवरी २०२२

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ इस हफ्ते से काम करना शुरू कर सकता है. ट्रंप को पिछले साल से कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म प्रतिबंध कर चुके हैं.

https://p.dw.com/p/47KGy
डॉनल्ड ट्रंप की ट्विटर जैसी ऐप - ट्रूथ सोशल
डॉनल्ड ट्रंप की ट्विटर जैसी ऐप - ट्रूथ सोशलतस्वीर: Christoph Dernbach/dpa/picture alliance

एक साल पहले जिस नए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का ऐलान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने किया था, वह इस हफ्ते से काम करना शुरू कर सकता है. ट्रंप ने पिछले साल इस प्लैटफॉर्म को शुरू करने का ऐलान तब किया था जब अपुष्ट बातें ट्वीट करने का आरोप लगाकर ट्विटर ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था. वह फेसबुक और यूट्यूब द्वारा भी प्रतिबंधित हैं.

रविवार को कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ट्रूथ सोशल' को क्रमबद्ध शुरू किया जाएगा. इस हफ्ते से ऐप कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध हो सकता है और मार्च के आखिर तक इसके पूरी दुनिया में उपलब्ध होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस कंपनी का मकसद दक्षिणपंथियों को लुभाना और अपने प्लैटफॉर्म पर लाना है.

सोमवार से शुरू

रविवार को एप्पल के ऐप स्टोर पर ‘ट्रूथ सोशल' अमेरिकी ग्राहकों के लिए उपलब्ध दिखा रहा था, जहां वे इसे प्री-ऑर्डर कर सकते थे. सोमवार से इस ऐप के उपलब्ध होने की बात कही गयी थी. अधिकारी ने कहा कि यह एप ट्विटर से मिलती-जुलती होगी.

ट्रंप राष्ट्रपति थे, तभी ऐसा हो पाया

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें ‘ट्रूथ सोशल' पर वेरिफाइड अकाउंट से एक अधिकारी बिली बी. ने परीक्षण के दौरान लोगों के सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में बिली बी. ने कहा, "हम सोमवार 21 फरवरी से एप्पल के ऐप स्टोर पर शुरुआत के लिए तैयार हैं.”

अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के एक अधिकारी डेविड नून्स ने कहा, "इस हफ्ते से हम एप्पल के ऐप स्टोर पर एप उपलब्ध करवा देंगे. यह एक शानदार कदम होगा क्योंकि हमारे प्लैटफॉर्म पर बहुत सारे लोग होंगे.”

नून्स ने कहा कि उनका मकसद मार्च पूरी तरह काम शुरू कर देना है. उन्होंने बताया, "हमारा मकसद है, और मेरे ख्याल से हम इसे हासिल कर लेंगे, कि मार्च के आखिर तक कम से कम अमेरिका में पूरी तरह से काम शुरू कर दें.”

सोशल मीडिया में गतिविधियां

माना जाता है कि ‘ट्रूथ सोशल' दक्षिणपंथी लोगों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश में होगा. हालांकि ऐसे ग्राहकों के लिए पहले से ही कई प्लैटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनमें गेटर (gettr), पार्लर (parler) और गैब (Gab) आदि शामिल हैं.

अपने लोकतंत्र पर अब चिंतित हैं अमेरिकी

पिछले साल 1 जनवरी से एमेजॉन ने अपना सोशल मीडिया ऐप पार्लर बंद कर दिया था क्योंकि उस पर इल्जाम लग रहे थे कि वहां ग्राहक हिंसा भड़का रहे हैं और इस तरह की सामग्री को हटाया नहीं जा रहा है. उससे पहले गूगल और एप्पल ने इस ऐप को अपने यहां से हटा दिया था.

वीके/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी