dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
'लेदरबैक' दुनिया के सबसे बड़े समुद्री कछुए हैं. ये करीब साढ़े छह करोड़ साल से धरती पर हैं लेकिन कई सालों से इनकी जनसंख्या बढ़ नहीं रही. अफ्रीका का इसीमांगालीसो नेशनल पार्क इनके अंड़े देने वाले अंतिम स्थानों में से एक है. जहां शोधकर्ता इनके संरक्षण की कोशिशें कर रहे हैं.