1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

४ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JIqb
Brexit Nigel Farage
तस्वीर: Reuters/N. Hall

1. ब्रेक्जिट के समर्थक नाइजेल फराज का भी इस्तीफा

ब्रेक्जिट की सबसे बड़ी हिमायती रही इंडिपेंडेंस पार्टी के नेता नाइजेल फराज ने भी पार्टी से ​इस्तीफा देकर अपने पैर पीछे ​खींच लिए हैं. देश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच फराज के इस फैसले ने फिर हलचल पैदा कर दी है. उद्योगपति रहे फराज का कहना था कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आ जाने से उनका मकसद पूरा हो गया है. उन्होंने कहा, ''मुझे अपनी ज़िन्दगी वापस चाहिए''.

2. खतरनाक जेट उड़ान को लेकर चीन ने की जापान की आलोचना

China Kampfflugzeug Chengdu J-10
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ralston

पूर्वी चीनी समुद्र के एक द्वीप के पास जापान के सैन्य विमानों के चीनी विमानों के बेहद नजदीक तेज उड़ान भरने को लेकर चीन ने जापान की आलोचना की है. चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 17 जून को दो जापानी जंगी विमानों ने पट्रोल लेकर जा रहे चीन के दो विमानों के नजदीक से बहुत तेजी से उड़ान भरी थी जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.

3. 'अफगानिस्तान से ना हटाई जाएं सैन्य टुकड़ियां'

Afghanistan Soldaten Frauen Herat
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.Rezayee

सोमवार को काबुल के अपने दौरे के दौरान अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि अगर अफगानिस्तान से सैन्य टुकड़ियों को हटाने का सिलसिला जारी रहता है तो यहां चलाया जा रहा अंतराष्ट्रीय सैन्य अभियान नाकाम हो सकता है. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि इसका खामियाजा पूरी दुनिया को झेलना पड़ सकता है.

4. समृद्ध और पढ़े लिखे थे ढाका के हमलावर

Bangladesch Anschlag Schießerei in Dhaka
तस्वीर: picture-alliance/AA/Z. H. Chowdhury

ढाका में रेस्तरां पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्धों परिवार वालों और दोस्तों से जुटाई जानकारी के आधार पर बांग्लादेश की पुलिस का कहना है कि हमलावर देश और विदेशों के मशहूर स्कूलों और कॉलेजों में पढ़े लिखे थे. पुलिस ने इनके बारे में और भी जानकारी सार्वजनिक की है.

5. जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला

Saudi-Arabien Selbstmordanschlag nahe US-Konsulat in Dschidda
तस्वीर: Getty Images/AFP

सोमवार को सउदी अरब के दूसरे बड़े शहर जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में दो लोग घायल हुए हैं. इस हमले में हमलावर मारा गया. सउदी अरब में यह पिछले कई सालों में ​विदेशियों पर हमले का यह पहला मामला है.

---

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट