किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना
2024 में सोने की कीमत में 20 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है. इसकी एक बड़ी वजह केंद्रीय बैंकों की खरीद है. देखिए, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है.
अमेरिका
अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार है, जो इसके कुल रिजर्व भंडार का 72.41% है. उसके पास 8,133.46 टन सोना है जिसकी कीमत 609,5278.5 लाख डॉलर है.
जर्मनी
जर्मनी के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार है, जो इसके राष्ट्रीय रिजर्व भंडार का 71.46% है. इसके पास 3,351.53 टन सोना है और कीमत 251,1661.3 लाख डॉलर है.
इटली
सोने का तीसरा सबसे बड़ा भंडार इटली के पास है, जो उसके कुल भंडार का 68.33% है. 2,451.84 टन सोने की कीमत लगभग 183,7425.2 लाख डॉलर है.
फ्रांस
फ्रांस का सोना उसके कुल भंडार का 69.99% है, जिसका वजन 2,436.97 टन है. इसकी कीमत 182,6283.5 लाख डॉलर है.
रूस
रूस के पास रिजर्व में 2,335.85 टन सोना है जो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा भंडार है. इसका मूल्य 175,0505.9 लाख डॉलर है. लेकिन यह उसके कुल भंडार का केवल 29.47% है.
चीन
चीन के पास कुल रिजर्व का सिर्फ 4.91 फीसदी ही सोना है. 2,264.32 टन के इस भंडार की कीमत 169,6895.2 लाख डॉलर है.
जापान
जापान के पास 845.97 टन सोना है, जो उसके कुल भंडार का 5.15% है. इसकी कीमत 63,3978.7 लाख डॉलर है.
भारत
सोने के भंडार के मामले में भारत आठवें नंबर पर है. उसके पास 63,0072 लाख डॉलर की कीमत का 840.76 टन सोना है. भारत का सोना उसके राष्ट्रीय भंडार का 9.57% है.
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स का सोना उसके कुल भंडार का 61.61% है. इस 612.45 टन सोने की कीमत लगभग 45,8977.5 लाख डॉलर है.
तुर्की
सोने के 584.93 टन भंडार के साथ तुर्की दुनिया का दसवां सबसे बड़ा देश है. इसका मूल्य: 43,8349.3 लाख डॉलर है. तुर्की के भंडार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन वे उसके कुल भंडार का एक छोटा सा हिस्सा हैं.