साइंस और तकनीकी इनोवेशन के मामले में सबसे बड़े देश
संयुक्त राष्ट्र के विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने उन देशों की सूची जारी की है, जो साइंस और टेक्नोलॉजी के मामले में हो रही इनोवेशन के मामले में सबसे ऊपर हैं.
सबसे ऊपर चीन
चीन में सबसे ज्यादा, 26 ऐसे केंद्र हैं, जहां साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेज विकास हो रहा है. इनमें बीजिंग और शंघाई जैसे प्रमुख केंद्र इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं. टॉप 10 में चीन के चार केंद्र हैं.
अमेरिका
चीन के बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जिसमें 20 इनोवेशन हब हैं जिनमें सिलिकॉन वैली और बोस्टन-कैंब्रिज जैसे प्रतिष्ठित केंद्र शामिल हैं. उसके तीन केंद्र टॉप 10 में शामिल हैं.
जर्मनी
आठ इनोवेशन क्लस्टर्स के साथ, जर्मनी यूरोप में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक अग्रणी देश है, जिसमें म्यूनिख इसका सबसे प्रमुख हब है. टॉप 10 में उसका कोई केंद्र नहीं है.
दक्षिण कोरिया
तकनीक-आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाने वाला दक्षिण कोरिया 4 क्लस्टर्स का घर है, जिसमें सोल एक प्रमुख इनोवेशन हब है और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा क्लस्टर है.
भारत
भारत के पास भी 4 क्लस्टर्स हैं, जिनमें बेंगलुरु सबसे आगे है. हालांकि भारत का कोई हब टॉप 15 में नहीं है.
फ्रांस और ब्रिटेन
तीन-तीन इनोवेशन केंद्रों के साथ फ्रांस और ब्रिटेन दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन केंद्रों में शामिल हैं. फ्रांस में पेरिस और ब्रिटेन में केंब्रिज सबसे बड़े केंद्र हैं.
जापान
जापान में तीन इनोवेशन सेंटर हैं. टोक्यो-योकोहामा दुनिया का सबसे बड़ा इनोवेशन सेंटर है, जबकि ओसाका-कोबे-क्योटो भी टॉप 10 में है.