dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
सुंदरबन के जंगल रॉयल बंगाल टाइगर का घर हैं. इसी इलाके में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिनके पति बाघों के हमले में मारे गए. इन महिलाओं ने एक एक समूह बनाया है जो मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद करते हुए सुंदरबन के अनोखे ईकोसिस्टम को बचाने की कोशिश कर रहा है.