सबसे बूढ़े देश
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 2050 में डेढ़ अरब से ज्यादा लोग 65 साल से अधिक की उम्र के हो जाएंगे. देखिए, इस वक्त बूढ़ी होती आबादी में सबसे ऊपर कौन से देश हैं.
सबसे बूढ़ा जापान
जापान में 30.2 फीसदी आबादी 65 साल से अधिक के लोगों की है. आठ देशों की सूची में वह एकमात्र एशियाई देश है. लेकिन हांग कांग और दक्षिण कोरिया उससे ज्यादा पीछे नहीं हैं. 2050 में ये दोनों देश जापान को पछाड़ सकते हैं.
नंबर 2, इटली
सबसे बूढ़े देशों की सूची में यूरोपीय देश ही सबसे ऊपर है. इटली दूसरे नंबर पर है जहां 24.9 फीसदी आबादी 65 को पार कर चुकी है और 2050 में इटली में 65 साल के ऊपर के लोगों की आबादी 37 फीसदी को पार कर जाएगी.
नंबर 3, फिनलैंड
फिनलैंड भी इटली से ज्यादा पीछे नहीं है. वहां की 23.9 फीसदी आबादी 65 को पार कर चुकी है. 2050 तक स्पेन इस सूची में शामिल हो जाएगा.
नंबर 4, प्युअर्तो रिको
कैरेबियाई देश इस सूची में एकमात्र गैर एशियाई और गैर यूरोपीय देश है. वहां 23.8 फीसदी आबादी की उम्र 65 वर्ष से अधिक है.
नंबर 5, पुर्तगाल
पुर्तगाल में 23.7 फीसदी लोग 65 की उम्र पार कर चुके हैं. 2050 तक वहां इन लोगों की आबादी 34.3 फीसदी होगी.
नंबर 6, ग्रीस
ग्रीस की 23.5 फीसदी आबादी 65 वर्ष से अधिक की है और 2050 तक यह 34.5 फीसदी हो जाएगी.
नंबर 7, जर्मनी
पश्चिमी यूरोप में जर्मनी भी बूढ़ी होती आबादी से जूझ रहा है. वहां 23.2 फीसदी लोगों की उम्र 65 से अधिक है.
नंबर 8, क्रोएशिया
क्रोएशिया में 23.1 प्रतिशत आबादी 65 साल से अधिक की हो चुकी है. बूढ़ी होती आबादी एक तरफ लोगों के ज्यादा जीने का प्रतीक है तो दूसरी तरफ यह अर्थव्यवस्था के लिए एक चुनौती भी है.