1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उन्होंने पाले हैं 400 कुत्ते

ईशा भाटिया२६ मई २०१६

इन्होंने आवारा कुत्तों को पालतू बना लिया है और वो भी एक या दो नहीं, 400 कुत्तों को. मिलिए दिल्ली की 65 साल की प्रतिमा देवी से.

https://p.dw.com/p/1Iubi
तस्वीर: Fotlolia/Michael Ireland

वो खुद झुग्गी में रहती हैं, कूड़ा बीन कर कुछ पैसे कमाती हैं लेकिन मुश्किल जिंदगी के बाद भी कुत्तों को परेशान नहीं होने देती. जाहिर है एक साथ इतने कुत्तों को देख कर लोग अक्सर डर जाते हैं लेकिन प्रतिमा देवी की शिद्दत को देख कर कुछ लोग मदद के लिए सामने भी आए हैं. वह बताती हैं कि एक वक्त था जब चाय का स्टॉल चला कर गुजारा हो जाता था.

वह अपना पेट भी भर लेती थीं और कुत्तों का भी. लेकिन जब स्टॉल हटवा दिया गया तो कुछ दिन खाली पेट ही बिताने पड़े. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

आज एक बार फिर स्टॉल खड़ा हो गया है, साथ ही कुछ लोग दूध और ब्रेड भी दे जाते हैं. सुबह से शाम तक कुत्तों के खाने पीने का टाइम भी सेट किया जा चुका है, बिलकुल किसी डॉग केयर सेंटर की तरह. पर वह पूछती हैं कि आखिर कब तक वह उनका ख्याल रख पाएंगी. उनकी उम्र 65 की हो चुकी हैं और उन्हें डर है कि उनकी मौत के बाद कुत्ते एक बार फिर आवारा हो जाएंगे.