बारकोलानाः दुनिया की सबसे बड़ी नौका दौड़
इटली के त्रिएस्ते में होने वाली रेगाटा बार्कोलाना दुनिया की सबसे बड़ी नौका दौड़ है. इस साल 56वीं दौड़ हुई.
सबसे बड़ी नौका दौड़
रेगाटा बार्कोलाना दुनिया की सबसे बड़ी नौका दौड़ है. इसमें हर साल लगभग 25 हजार नाविक हिस्सा लेते हैं.
1,757 नौकाएं
2024 की रेगाटा बार्कोलाना में 1,757 नौकाओं ने हिस्सा लिया. इनमें 1,000 से ज्यादा नावों ने रेस पूरी की.
लाखों दर्शक
इस रेस को देखने के लिए 250,000 से ज्यादा दर्शक त्रिएस्ते के समुद्रतट और आस-पास की पहाड़ियों पर मौजूद थे.
रेस का रास्ता
24 किलोमीटर लंबी यह रेस मिरामारे कासल और सोसिएटा वेलिका दी बारकोला ई ग्रिग्नानो के बीच से शुरू होती है और पियाजा उनिता डी'इटालिया के पास समाप्त होती है.
क्या है इसका इतिहास
बारकोलाना की शुरुआत 1969 में सोसिएटा वेलिका दी बारकोला ई ग्रिग्नानो ने की थी. पहली रेस में केवल 51 नावों ने हिस्सा लिया था.
वर्ल्ड रिकॉर्ड
2019 में बार्कोलाना ने 2,689 नावों और 16,000 से अधिक नाविकों के साथ "दुनिया की सबसे बड़ी रेस" का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
2024 के विजेता
फुरियो और मार्ता बेनुसी की नौका अरका एसजीआर ने एक घंटा, 28 मिनट, 14 सेकंड में रेस जीती. प्रोसेको डॉक नाम की नौका दूसरे स्थान पर रही. वीके/एसएम (रॉयटर्स)