1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आवर्त सारणी में जुड़े 4 नए नाम

९ जून २०१६

इंटरनेश्नल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्री ने आवर्त सारणी में 4 नए नामों को शामिल करने के प्रस्ताव को सार्वजनिक समीक्षा के लिए पेश किया है.

https://p.dw.com/p/1J3g9
Das Periodensystem der Elemente
तस्वीर: gemeinfrei

पीरियोडिक टेबल को याद करने की ​विज्ञान के छात्रों की मशक्कत थोड़ा और बढ़ गई है. अब इस सारणी में 4 नए नाम शामिल कर लिए गए हैं. निहोनियम, मॉस्कोवियम, टेनेसाइन और ओगेनेशन नाम के इन तत्वों की एटोमिक संख्या आवर्त सारणी में क्रमश: 113, 115, 117 और 118 होगी.

रसायनशास्त्र संबंधी शोधों के ​अंतराष्ट्रीय संगठन इंटरनेश्नल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्री यानि आईयूपीएसी ने इन नामों को अस्थायी रूप से सारणी में शामिल करते हुए इन्हें सार्वजनिक समीक्षा के लिए पेश किया है.

इससे पहले आईयूपीएसी ने दिसंबर 2015 में इन चार नए नामों की खोज के बारे में बताया था. उसके बाद आईयूपीएसी की अकार्बनिक रसायनशास्त्र शाखा ने इसकी समीक्षा कर इन्हें स्वीकार्यता के लिए प्रस्तावित किया. हालांकि अभी यह नाम सारणी में अस्थायी रूप से ही शामिल किए गए हैं ​लेकिन 8 नवंबर 2016 तक की सार्वजनिक समीक्षा की अवधि के बाद आईयूपीएसी काउंसिल की ओर से पुष्टि मिलने पर इन्हें स्थयी तौर पर शामिल कर लिया जाएगा.

तत्व संख्या 113 यानि निहोनियम (एनएच) की खोज का श्रेय जापान के रिकेन रिसर्च इंस्टिट्यूट को दिया गया है. यह आवर्त सारणी का पहला ऐसा तत्व है जिसकी खोज किसी एशियाई देश में हुई है.

अन्य तीन तत्वों की खोज का श्रेय यूरोप, अमेरिका और रूस के साझे सहयोग से बनाये गए परमाणु शोध संस्थान और यूएस लॉरेंस लिवरमोर एंड ओक रिज नेश्नल लैबोरेट्रीज को दिया गया है.

रिपोर्ट: रोहित जोशी