गांजा रोल करने की चैंपियनिशप
थाईलैंड के शहर फुकेट में गांजा कप का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न मुकाबले हुए. सबसे तेज गांजा जॉइंट बनाने वाला चैंपियन बना.
सबसे तेज जॉइंट बनाने वाला
पांच साल से गांजा बेच रहे अतिवात जनम्वांगथाई ने फुकेट में हुई कैनाबीज चैंपियनशिप जीत ली. वह सबसे तेज जॉइंट रोल करने वाले व्यक्ति बने.
43 सेंकड में जॉइंट तैयार
गांजे की दुकान चलाने वाले अतिवात जनम्वांगथाई सिर्फ 43 सेंकड में गांजे का रोल बनाया और बाकी सबको पछाड़ दिया. लोग कहते हैं कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर भी गांजा भर सकते हैं.
एक ग्राम गांजा
उन्हें विजेता घोषित करते हुए आयोजक पूनवारित वांगपात्रावानिच ने कहा कि सबको अफीम के फूल से एक ग्राम गांज लेकर उसका रोल बनाना था और उन्होंने सबसे तेज व सबसे मजेदार रोल बनाया.
थाईलैंड में कानून
थाईलैंड ने 2022 में गांजे का प्रयोग अपराध मुक्त कर दिया था और ऐसा करने वाला वह पहला दक्षिण पूर्व एशियाई देश बना था.
कैनाबीज का प्रयोग
दुनिया के कई देशों में अलग-अलग रूप में कैनाबीज के प्रयोग की इजाजत दी जा चुकी है जबकि अन्य जगहों पर इसकी मांग की जा रही है.
कई देशों में जायज
थाईलैंड के अलावा उरुग्वे, जॉर्जिया, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मेक्सिको और माल्टा में गांजे का प्रयोग कानूनन जायज है. कई अन्य देशों में इसे बेचना अवैध है लेकिन प्रयोग करना अवैध नहीं है.