1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधफ्रांस

टेलीग्राम सीईओ पावेल दुरोव को फ्रांस ने किया गिरफ्तार

२५ अगस्त २०२४

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल दुरोव को उनके ऐप से जुड़े अपराधों के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

https://p.dw.com/p/4jtOJ
टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल दुरोव एक कार्यक्रम के दौरान
पावेल दुरोव को पेरिस के ल बोर्जे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गयातस्वीर: STEVE JENNINGS/GETTY IMAGES NORTH AMERICA/AFP

फ्रांस की पुलिस ने चर्चित मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक पावेल दुरोव को गिरफ्तार कर लिया है. इस अरबपति को शनिवार को पेरिस के ल बोर्जे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. समाचार एजेंसी एएफपी ने कुछ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि दुरोव को उनके मैसेजिंग ऐप से जुड़े अपराधों के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देने वाले अधिकारियों के नाम जाहिर नहीं किए गए हैं.

फ्रांस के टीवी नेटवर्क टीएफ वन के मुताबिक दुरोव अपने प्राइवेट जेट से अजरबैजान से आए थे और स्थानीय समय के मुताबिक शाम 8 बजे उनकी गिरफ्तारी हुई. रविवार को कोर्ट में उनकी पेशी होगी.

महिलाओं के खिलाफ नफरत को उग्रवाद मानने की तैयारी में ब्रिटेन

किस मामले में हो रही है जांच?

दुरोव पर शक है कि उन्होंने अपने मैसेजिंग ऐप का आपराधिक इस्तेमाल होने से रोकने के कदम नहीं उठाए. किशोरों के खिलाफ हिंसा रोकने का काम करने वाली फ्रांस की एजेंसी ऑफमिन ने दुरोव के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

इनमें कथित धोखाधड़ी, ड्रग अपराधों, साइबर बुलिंग, संगठित अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा जैसे अपराधों का जिक्र है. यह जानकारी मामले से जुड़े एक अधिकारी ने दी. एक जांचकर्ता ने कहा, "टेलीग्राम को बहुत छूट मिल चुकी." उन्होंने वांछित होने के बाद भी दुरोव के पेरिस आने के फैसले पर भी आश्चर्य प्रकट किया.

आईएएस-आईपीएस अधिकारी बन रहे हैं सोशल मीडिया स्टार

क्यों संकट में है टेलीग्राम?

टेलीग्राम दुनियाभर के सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से एक है. फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट के बाद यह सबसे बड़े यूजर्स बेस वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसका लक्ष्य अगले साल तक एक अरब एक्टिव यूजर्स की संख्या तक पहुंचने का है. रूस में पैदा हुए 39 साल के दुरोव फ्रांसीसी नागरिक हैं. उन्होंने अपने भाई निकोलाई के साथ साल 2013 में टेलीग्राम की स्थापना की थी.

साल 2014 में उन्होंने रूसी सरकार के दबाव के चलते रूस छोड़ दिया था. उस समय दुरोव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके के भी मालिक थे और रूसी सरकार चाहती थी कि वो उस पर सरकार के खिलाफ बोलने वाली कम्युनिटीज को बंद कर दें. बाद में दुरोव ने वीके को बेच दिया.

साल 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद टेलीग्राम बिना जांची हुई, वीभत्स और गलत फोटो-वीडियो का स्रोत बन चुका है. इस पर युद्ध में शामिल दोनों ही देशों के अंदर से युद्ध और राजनीति से जुड़ी ऐसी भ्रामक सामग्री पोस्ट की जा रही हैं.

दुरोव की गिरफ्तारी पर रूस ने क्या कहा?

फ्रांस में पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के बाद रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास ने बताया है कि रूसी दूतावास मामले को स्पष्ट करने के लिए त्वरित कदम उठा रहा है. रूसी सेना की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इस मामले पर कहा, "आपको लगता है... वो पेरिस से अपील करेंगे और दुरोव को छोड़ने की मांग करेंगे या फिर चुपचाप बैठे रहेंगे?"

टेलीग्राम रूस के सबसे अहम ऑनलाइन नेटवर्कों में से एक है. कई सरकारी कार्यालय और नेता भी बातचीत के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं.

एडी/एके (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)

पुतिन से भिड़ने वाले दुरोव