सोशल मीडिया पर हिट हो रही है सिडनी की नई मेट्रो लाइन
अगस्त महीने में सिडनी मेट्रो लाइन की शुरूआत के बाद से ही यह युवाओं का पसंदीदा ठिकाना बन गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके हजारों वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की जा चुकी हैं.
युवाओं को भाया मेट्रो स्टेशन
15 अरब डॉलर की लागत वाली सिडनी मेट्रो लाइन ने शहर के युवाओं को खासा आकर्षित किया है. मेट्रो स्टेशन आज के जमाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. सोशल मीडिया वाली पीढ़ी नए स्टेशन का खूब मजा ले रही है.
स्टेशन पर डांस और मस्ती
मेट्रो स्टेशन पर आने वाले युवा सिडनी मेट्रो के सिंबल को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर डांस करते हैं. इनके वीडियो और तस्वीरों को वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.
टिकटॉक जेनरेशन के लिए
इसी मेट्रो स्टेशन पर बनाया गया एक टिकटॉक वीडियो अब तक छह लाख बार देखा जा चुका है.
नए जमाने का स्टेशन
नया स्टेशन पुराने स्टेशन की तुलना में ज्यादा चमकदार है, यहां से बिना ड्राइवर वाली ट्रेनें चलती हैं और इसका परिसर काफी बड़ा है. यहां से रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों के लिए यह उत्साह की भी एक वजह है.
सिर्फ सफर के लिए नहीं
सिडनी सेंट्रल के डिजाइन का नेतृत्व करने वाले आर्किटेक्चर और डिजाइन कंपनी वुड्स बैगोट के जॉन प्रेंटिस कहते हैं, "यह ऐसा कुछ नहीं है जिसका सिडनी ने असल में अनुभव किया हो, इसका लंबे समय से इंतजार था."
आधुनिक और बेहतर
इसका डिजाइन बनाने वाले लोग इसके जरिए दुनिया के खूबसूरत स्टेशनों की बराबरी करना चाहते थे. इसकी खासियतों और सुंदरता को इसी आधार पर डिजाइन किया गया है.
खास है डिजाइन
मेट्रो स्टेशन में दाखिल होने वाले गेट पर बड़ी-बड़ी आकृतियां बनाई गई हैं. एक दीवार पर ऑस्ट्रेलिया के 75 मूलनिवासियों के एक हजार के करीब पदचिह्नों को भी लगाया है.