1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्लास्टिक का निपटारा करता स्वीडन का साइट जीरो

४ अप्रैल २०२४

स्वीडन के प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट साइट जीरो में हर साल दो लाख टन प्लास्टिक कचरे को इन्फ्रारेड लाइट, लेजर कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए रीसाइकिल किया जा सकता है.

https://p.dw.com/p/4ePl0
स्वीडन में साइट जीरो में हर साल दो लाख टन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग की सुविधा
स्वीडन में साइट जीरो में हर साल दो लाख टन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग की सुविधातस्वीर: Benson Ibeabuchi/AFP

एक बड़े हाई-टेक प्लांट में चिप्स, केचप की बोतलें और अन्य प्लास्टिक की चीजों के पैकेट मिनटों के भीतर कन्वेयर बेल्ट पर बिजली की गति से फेंके जा रहे हैं. साइट जीरो नाम के स्वीडिश प्लांट को उम्मीद है कि यह प्लास्टिक रीसाइक्लिंग में क्रांति ला देगा.

स्वीडिश रीसाइक्लिंग कंपनी के सीईओ मातियास फिलिप्सन का कहना है कि प्लास्टिक कचरे के ढेर को छांटने के लिए इंफ्रारेड लाइट, लेजर, कैमरे और यहां तक ​​कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जाता है.

प्लास्टिक को छांटने का स्मार्ट तरीका

स्टॉकहोम से लगभग दो सौ किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मोटाला शहर के बाहर साइट जीरो स्थित है. यह साइट 2000 के दशक के अंत से काम कर रही है और इसे "दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत प्लास्टिक रीसाइक्लिंग सुविधा" के रूप में जाना जाता है.

स्वीडन के साइट जीरो में हर साल दो लाख टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकिल किया जा सकता है. यह प्लांट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और पारंपरिक रीसाइक्लिंग यूनिट की तुलना में यह 12 तरह के प्लास्टिक को अलग-अलग कर सकता है और उसे रीसाइकिल कर सकता है.

प्लांट संचालक को उम्मीद है कि आगामी यूरोपीय संघ के कानून में नई पैकेजिंग में एक निश्चित मात्रा में रीसाइक्लिड प्लास्टिक शामिल करने की आवश्यकता होगी, जिससे रीसाइक्लिंग उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

फिलिप्सन के मुताबिक, "संयंत्र में स्वीडन के सभी प्लास्टिक कचरे को संभालने की क्षमता है." इस प्लांट के बारे में फिलिप्सन कहते हैं, "हमारा उद्देश्य एक चक्रीय अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनना और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना है."

स्वीडिश पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के अनुसार 2012 में केवल 35 प्रतिशत प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग किया गया था, जबकि यूरोपीय संघ का औसत 40 प्रतिशत था.

यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देश 4 मार्च को इस बात पर सहमत हुए कि 2030 तक प्लास्टिक पैकेजिंग में 10 से 35 प्रतिशत तक रीसाइकिल्ड सामग्री होनी चाहिए
यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देश 4 मार्च को इस बात पर सहमत हुए कि 2030 तक प्लास्टिक पैकेजिंग में 10 से 35 प्रतिशत तक रीसाइकिल्ड सामग्री होनी चाहिएतस्वीर: Pond5 Images/Imago Images

ईयू अपनाने जा रहा है नया कानून

ईपीए के एक्सपर्ट एसा स्टेनमार्क कहते हैं, "स्वीडन आम तौर पर धातुओं, कागज और कांच के रीसाइक्लिंग में अच्छा है क्योंकि हम यह लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन जब प्लास्टिक की बात आती है तो हम इसे रीसाइकिल करने में उतने अच्छे नहीं हैं."

यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देश 4 मार्च को इस बात पर सहमत हुए कि 2030 तक प्लास्टिक पैकेजिंग में 10 से 35 प्रतिशत तक रीसाइकिल्ड सामग्री होनी चाहिए. फिलिप्सन ने कहा, "यह बाजार के लिए एक स्वागत योग्य गेम चेंजर होगा." उन्होंने कहा, "इसे हासिल करने का एकमात्र तरीका प्रभावी छंटाई है."

पर्यावरणविदों का कहना है कि प्लास्टिक रीसाइक्लिंग पर्यावरण को बेहतर बनाने का एकमात्र समाधान नहीं है. प्लास्टिक कचरे के विशेषज्ञ हेनरी बोर्गियो कोस्टा ने एएफपी को बताया, "प्लास्टिक के साथ चुनौती इसे बेहतर ढंग से छांटना या इसे बेहतर तरीके से रीसाइक्लिंग करना नहीं है, चुनौती इसे बदलना और खत्म करना है."

साइट जीरो मॉडल पर आधारित अन्य परियोजनाएं अन्य यूरोपीय देशों में डिजाइन की जा रही हैं, जिनमें जर्मनी में दो संयंत्र और नॉर्वे में एक संयंत्र शामिल है.

एए/सीके (एएफपी)