dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
बाली में रहने वाला सुंगाई वॉच समुदाय नदियों की सफाई का खास ख्याल रखता है. इसकी शुरुआत एक फ्रेंच कार्यकर्ता ने अपने बाली प्रवास के दौरान की थी और इसका हिस्सा बने लोग प्रकृति को बचाने के लिए किस किस तरह के उपाय कर रहे हैं, आइए जानते हैं.