1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोधः 20 साल बाद भी समंदर में प्लास्टिक नया जैसा

१५ जून २०२०

प्लास्टिक सालों साल गलता नहीं है और यह दुकान से होते हुए हमारे घर से लेकर समंदर तक रास्ता तय करता है लेकिन यह ना तो सड़ता है और ना ही गलता है. प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण भी चरम पर है.

https://p.dw.com/p/3dlyM
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot

वैज्ञानिकों ने गहरे समंदर से दुग्ध उत्पाद के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कंटेनर और एक प्लास्टिक का थैला निकाला है. यह दोनों 20 साल बाद भी नए जैसे हैं. 20 साल समंदर की गहराई में रहने के बावजूद इनमें कोई बदलाव नहीं मिला है. उत्तरी जर्मनी शहर कील स्थित जिओमर हेल्महोल्त्स सेंटर फॉर ओशन रिसर्च के बायोकेमिस्ट श्टेफान क्राउजे के मुताबिक, "ना तो थैला और ना ही डेयरी उत्पाद के कंटेनर में कोई टूटने के संकेत नजर आए और तो और इसके घटकों में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली."

इस शोध के नतीजे साइंस पत्रिका नेचर में छपे हैं. शोधकर्ताओं ने पहली बार ऐसे सबूत पेश किए हैं जिसमें समंदर की तलहटी में प्लास्टिक का भाग्य पता चलता है. समंदर में मिलने वाले प्लास्टिक कचरे का शायद ही कभी लंबे अर्से से डाटा रहा हो, क्योंकि 4,000 मीटर की गहराई से मिलने वाले प्लास्टिक के कचरे पर शायद ही तारीख लिखी होती है. लेकिन इस मामले में शोधकर्ताओं को संयोग से मदद मिल गई. हालांकि बाद का शोध एक जासूस के काम की तरह था.

समंदर में मिला थैला विशेष संस्करण का था, जो कि 1988 के डेविस कप के लिए कोका-कोला कैन और क्वार्क कंटेनर एक जर्मन निर्माता द्वारा बनाया गया था. इस पर पांच अंकों वाला पोस्टल कोड लिखा था, जो कि 1990 से ही चलन में है. इसके अलावा डेयरी निर्माता को 1999 में खरीद लिया गया जिसके बाद ब्रांड का नाम गायब हो गया.

पेरू के तट से लगभग 800 किलोमीटर दूर मैंगनीज नोड्यूस के संभावित खनन के प्रभावों पर शोध के दौरान इस कचरे को शायद जर्मन शोधकर्ताओं ने 1989 और 1996 के बीच छोड़ दिया था. 2015 में जब इस जगह पर दोबारा वैज्ञानिक पहुंचे तो उन्होंने इस प्लास्टिक के कचरे को पाया. पूर्वी प्रशांत में समंदर की गहराई में जाने वाले रोबोट की मदद से प्लास्टिक के इस कचरे को निकाला गया.

वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक का विश्लेषण करते समय यह भी देखा कि पैकिंज पर अलग सूक्ष्मजीव समुदाय बस गए हैं जो कि समुद्र की सतह पर मौजूद नहीं थे. क्राउजे के मुताबिक, "सूक्ष्म कीटाणु समंदर की गहरी सतह पर पाए जाते हैं लेकिन जाहिर तौर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के जमा होने से स्थानीय स्तर पर प्रचलित प्रजातियों के अनुपात में बदलाव का कारण बन सकता है." इसका मतलब है कि प्लास्टिक का कचरा समुद्र तल पर कृत्रिम आवास बना सकता है और इस तरह से इकोसिस्टम के कार्य को खतरे में डाल सकता है.

एए/सीके (डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें