सीवर में मिला रोमन राजा
बड़ी मजेदार कहानी है. रोम के एक राजा की आदमकद मूर्ति बड़े नाटकीय ढंग से खोजी गई. मूर्ति एक गटर की खुदाई में मिली.
सीवर में कैसे पहुंचा राजा?
रोम के एक राजा की मूर्ति गटर से मिली. प्राचीन रोम पहले राजमार्ग अपायन वे के नजदीक एक सीवर की मरम्मत का काम चल रहा था.
संगमरमर की मूर्ति
मरम्मत के लिए जब कुछ खुदाई की गई तो मजदूरों को कुछ अनोखा दिखाई दिया. यह सफेद था और चमक रहा था.
किसकी थी मूर्ति?
थोड़ी सावधानी से खुदाई की गई तो पता चला कि यह एक मूर्ति है. पर यह मूर्ति किसकी है, उन लोगों को नहीं पता था तो विशेषज्ञ बुलाए गए.
पहचान की कोशिश
पुरातत्वविद फ्रांचेस्का रोमाना पाओलियो बताती हैं कि उन्होंने पहले तो सफाई की और फिर मूर्ति के किरदार की पहचान की कोशिशें शुरू कर दीं.
हर्क्युलिस का अंदाज
रोमन नायक हर्क्युलिस के अंदाज में लेटा हुआ यह शख्स हर्क्युलिस जैसा दिखना चाह रहा था लेकिन वो था नहीं.
क्या यह डेसियस है?
उनका अंदाजा है कि यह मूर्ति डेसियस नामक राजा से मिलती-जुलती है, जिसने 249-215 एडी के दौरान रोम पर राज किया था.
6 तस्वीरें
6 तस्वीरें