डेंगू से बचने के लिए यूरोप में मच्छरों की नसबंदी
स्पेन की एक प्रयोगशाला टाइगर मच्छरों की नसबंदी करा कर डेंगू बुखार और दूसरी बीमारियों से लड़ रही है. जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे यूरोप में मच्छरों की यह प्रजाति तेजी से फैल रही है.
टाइगर प्रजाति के मच्छर
इस प्रजाति के मच्छरों की मादाएं इंसानों में डंक मार कर डेंगू, जिका बुखार और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का संक्रमण फैला रही हैं. यूरोप के कई देशों में इन मच्छरों की प्रजाति तेजी से फैल रही है.
टाइगर प्रजाति के मच्छर
इस प्रजाति के मच्छरों की मादाएं इंसानों में डंक मार कर डेंगू, जिका बुखार और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का संक्रमण फैला रही हैं. यूरोप के कई देशों में इन मच्छरों की प्रजाति तेजी से फैल रही है.
मच्छरों की नसबंदी
एक इलेक्ट्रॉन एक्सीलरेटर का इस्तेमाल कर वैलेंसिया की यह प्रयोगशाला हर साल लगभग 45,000 नर मच्छरों की नसबंदी करती है. इसके बाद उन्हें पार्क में छोड़ दिया जाता है ताकि वो मादा मच्छरों के साथ सहवास कर सकें. नसबंदी की वजह से इस सहवास से अंडे नहीं पैदा होते और इन मच्छरों की संख्या घटती है.
कैसे होती है नसबंदी
इलाकों से प्रजनन के लिए नमूनों को इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद वैज्ञानिक एक मशीन का इस्तेमाल कर मादा प्यूपा को नर से अलग करते हैं. इसके बाद रेडियेशन के जरिए इनकी नसबंदी की जाती है.
नसबंदी में सबसे आगे है यह प्रयोगशाला
मच्छरों की नसबंदी दुनिया के कुछ और देशों में भी हो रही है. हालांकि फ्रूटफ्लाई के साथ इस प्रयोग का अनुभवी होने के कारण यूरोप में पहली बार इसी लैब ने मच्छरों के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया है.
यूरोप में आए मच्छर
यूरोपीय देशों में जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती गर्मी का असर दिख रहा है. आमतौर पर अब तक मच्छरों से बचे रहे देशों में मच्छर और उनकी वजह से होने वाली बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.
बाहरी और स्थानीय समस्याएं
यूरोपीयन सेंटर फॉर डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के आंकड़े दिखाते हैं कि जिन देशों में डेंगू की महामारी है वहां से उनके यूरोप तक आने की संख्या बढ़ रही हैं. हालांकि सिर्फ यही कारण नहीं है. इसके साथ ही वेस्ट नील वायरस और डेंगू का यूरोप में स्थानीय स्तर पर भी प्रकोप बढ़ रहा है.
यूरोप में मच्छरों का घर
काली पट्टियों की संरचना वाले टाइगर मच्छर या एडिस एल्बोपिक्टस की प्रजाति उत्तर, पूर्वी और पश्चिमी यूरोप में फैल रही है. अब इसने स्पेन समेत यूरोप के 13 देशों में अपने लिए आवास का इंतजाम कर लिया है.
डेंगू का प्रकोप
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले साल कहा कि डेंगू बहुत तेज दर से पूरी दुनिया में फैल रहा है. 2000 की तुलना में 2020 तक इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या आठ गुना बढ़ गई है.
गर्मी से मच्छरों को फायदा
पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ रहा है जिससे मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होता है. मच्छर अब उन इलाकों में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां पहले कभी इनका नाम भी नहीं सुना गया था.