1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजयूरोप

शकीरा को 8 साल के लिये जेल हो: अभियोजक

२९ जुलाई २०२२

दुनिया को अपनी थिरकती आवाज से सम्मोहित करने वाली म्यूजिक सुपरस्टार शकीरा कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. रोनाल्डो और मेसी की तरह वह भी स्पेन के टैक्स अधिकारियों के लपेटे में आ गई हैं.

https://p.dw.com/p/4EqoM
शकीरा
शकीरातस्वीर: Al Diaz/Miami Herald/TNS/Newscom/picture alliance

बार्सिलोना के अभियोजकों का कहना है कि वे टैक्स धांधली के मामले में लैटिन सुपरस्टार शकीरा के लिए लंबी सजा की मांग करेंगे. 45 साल की शकीरा ने टैक्स फ्रॉड से इनकार किया है. उनके इनकार के बाद ही अभियोजको ने लंबी सजा की पैरवी का एलान किया है.

अभियोजन पक्ष ने ग्लोबल म्यूजिक सुपरस्टार पर करीब 2.4 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है. स्पेन के अधिकारियों का कहना है कि शकीरा ने 2012 से 2014 के बीच में 1.45 करोड़ यूरो कमाए, लेकिन इस रकम पर बनने वाला टैक्स नहीं चुकाया. अब अदालत तय करेगी कि इस मुकदमे को कब सुना जाए.

लातिनी पॉपस्टार शकीरा मूल रूप से बहामाज की रहने वाली हैं. स्पैनिश अधिकारियों के मुताबिक 2011 में वह स्पेन आईं और तब से यहीं रहने लगीं. शकीरा, बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी और स्पेन की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे गेरार्ड पिके की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. लंबे रिलेशनशिप के बाद 2022 में शकीरा ने पिके के अलग होने का एलान किया. टैक्स अधिकारियों का कहना है कि स्पेन में रहने के बावजूद शकीरा ने 2015 तक अपनी टैक्स रेजिडेंसी बहामाज को भी बनाए रखा. 

पिके के साथ शकीरा
पिके के साथ शकीरातस्वीर: Andreu DalmaU/EPA/picture alliance

शकीरा का पलटवार

दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों में शुमार शकीरा ने स्पेन के टैक्स अधिकारियों की कड़ी आलोचना की है. शकीरा ने अभियोजन पक्ष पर "निजी अधिकारों के खुले उल्लंघन" और "परेशान करने वाले तरीके" इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं. शकीरा का कहना है, वे "इंटनेशनल टूअर्स और अमेरिका में 'द वॉयस' शो में जज बनने से हुई आय पर दावा कर रहे हैं." शकीरा के मुताबिक, टैक्स अधिकारी जिस समय का जिक्र कर रहे हैं, उस वक्त तो वह "स्पेन की स्थायी निवासी भी नहीं थी."

शकीरा 2013 से 2014 के बीच गायकी के टेलिविजन शो का हिस्सा रहीं. शकीरा की कानूनी टीम का कहना है कि लैटिनो म्यूजिक स्टार 2015 में पूरी तरह स्पेन शिफ्ट हुईं और तब से वह लगातार टैक्स भरती आ रही हैं. शकीरा का दावा है कि उन्होंने अब तक स्पेन के टैक्स प्रशासन को 1.72 करोड़ यूरो का टैक्स दिया है और उन पर कोई भी देनदारी बकाया नहीं है.

रोनाल्डो भी स्पेन में टैक्स धांधली के दोषी पाए गए
रोनाल्डो भी स्पेन में टैक्स धांधली के दोषी पाए गएतस्वीर: Pedro Furza/NurPhoto/picture alliance

स्पेन में टैक्स विवाद में फंसी मशहूर हस्तियां

शकीरा पहली ऐसी सुपरस्टार नहीं है जो स्पैनिश टैक्स प्रशासन से भिड़ रही हैं. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के जादुई फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी स्पैनिश टैक्स अथॉरिटी के लपेटे में आ चुके हैं.

घपलेबाजी में रोनाल्डो ने मेसी को पीछे छोड़ा

लंबे समय तक स्पैनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने के दौरान रोनाल्डो की जो भी कमाई हुई, उसे लेकर स्पेन के टैक्स अधिकारियों ने कर चोरी का आरोप लगाया. बिल्कुल इसी नियम का हवाला देते हुए बार्सिलोना क्लब के लिए खेलने वाले मेसी स्पेन में टैक्स चोरी के दोषी करार दिए गए.

पिता के साथ टैक्स संबंधी मुकदमे के दौरान बार्सिलोना की कोर्ट में मेसी
पिता के साथ टैक्स संबंधी मुकदमे के दौरान बार्सिलोना की कोर्ट में मेसीतस्वीर: Alberto Estevez/dpa/picture alliance

स्पेन के टैक्स कानून के मुताबिक स्पेन में स्थायी निवास का अधिकार पा चुके शख्स को दूसरे देशों में हुई कमाई पर भी टैक्स देना पड़ता है. नॉन रेजिडेंसी परमिट के तहत कोई शख्स अगर स्पेन में एक साल के भीतर 183 दिन से कम समय के लिए रहे, तो भी उसे स्पेन में हुई आय पर टैक्स देना पड़ता है.

ओएसजे/एनआर (एएफपी)