सबकी दुलारी पांडा दक्षिण कोरिया से चीन चली
फू बाओ एक विशाल पांडा है जो दक्षिण कोरिया में बहुत लोकप्रिय थी. लेकिन वह अब चीन जा रही है. लोग उसकी विदाई में रो रहे हैं.
इतना प्यार
3 मार्च को जब मादा पांडा फू बाओ दक्षिण कोरिया के एम्यूजमेंट पार्क से चीन के लिए रवाना होने लगी तो सैकड़ों की संख्या में लोग उसे आखिरी बार देखने के लिए इकट्ठा हुए.
चीन क्यों जा रही फू बाओ
फू बाओ के माता पिता चीन से 2016 में आए थे. फू बाओ के पिता ई बाओ और मां ले बाओ को चीन ने सद्भावना का संकेत देते हुए दक्षिण कोरिया भेजा था, लेकिन चीन जानवरों और उनके शावकों पर मालिकाना हक बनाए रखता है.
एक लोकप्रिय पांडा
फू बाओ ने दक्षिण कोरिया में काफी लोकप्रियता हासिल की. 2016 में जन्म के बाद से ही वह लोगों के बीच पसंदीदा जानवर बन गई. एवरलैंड थीम पार्क में लोग फू बाओ को देखने खूब आते थे.
"धन्यवाद, फू बाओ"
एवरलैंड थीम पार्क से फू बाओ की सवारी एक आरामदायक ट्रक में शुरू हुई. ट्रक को फू बाओ की तस्वीर और एक संदेश से सजाया गया था, जिसमें लिखा था, "यह एक चमत्कार था कि हम तुमसे मिले. धन्यवाद, फू बाओ."
आंसुओं के साथ विदाई
फू बाओ जब जाने लगी तो उसे देखने और विदा करने के लिए भारी बारिश के बावजूद सड़क किनारे लोग खड़े थे. कई लोगों ने अपने फोन से पांडा की तस्वीरें निकालीं. कुछ लोग चिल्लाकर रोते हुए और अपने आंसू पोंछते हुए भी नजर आए.
एक भावुक रिश्ता
फेयरवेल स्पीच में चिड़िया घर के मैनेजर कांग चिओल वॉन ने कहा कि 10 साल या 100 साल भी बीत जाएंगे तो भी फू बाओ बेबी पांडा रहेगी. उन्होंने लोगों से कहा कि वह फू बाओ को भूलें नहीं और ज्यादा रोएं नहीं.