dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
इंडोनेशिया का बाली दुनिया का बड़ा पर्यटक स्थल है. लेकिन हाल के सालों में यहां प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ा है. तट प्लास्टिक से अटे पड़े हैं. अब सुंगाई वॉच जैसे स्थानीय अभियानों ने सफाई का काम अपने हाथों में लिया है. देखिए, बाली में आ रहे बदलाव.