सोमालिया में पहली बार पुलिस में महिलाएं
सोमालिया में पहली बार महिलाओं को पुलिस में भर्ती किया गया है. राजधानी मोगादिशु की सड़कों पर अब वर्दीधारी महिलाएं ट्रैफिक मैनेज कर रही हैं.
मोगादिशु में वर्दीधारी महिलाएं
28 साल की समीरा अब्दुल्लाही की जिम्मेदारी है सोमालिया की राजधानी मोगादिशु की सड़कों पर ट्रैफिक जाम ना लगने देना. इस जिम्मेदारी को वह पूरी शिद्दत से निभा रही हैं.
महिलाओं को भर्ती करने की मुहिम
समीरा अब्दुल्लाही उन चंद महिलाओं में से हैं जिन्हें सोमालिया के पुलिस बल में जगह मिली है. यह देश में युवा महिलाओं को पुलिस बलों में भर्ती करने का हिस्सा है.
नई जिम्मेदारियां
हाल ही में मोगादिशु में आतंकवादी संगठन अल शबाब के हुए एक के बाद एक कई हमलों के बाद शहर में चौकियां स्थापित की जा रही हैं और महिलाओं को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.
अपना चुनाव है
अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद समीरा ड्यूटी पर पहुंच जाती हैं. वह कहती हैं कि यह नौकरी उन्होंने खुद चुनी है और अपने लोगों के लिए काम करके वह बहुत संतुष्ट हैं.
टूट रही हैं हदें
रूढ़िवादी मुस्लिम समाज वाले सोमालिया में अब तक महिलाओं के लिए पुलिस बल के दरवाजे खुले नहीं थे. आमतौर पर उन्हें दफ्तरों में प्रशासनिक काम ही दिए जाते थे.
प्रेरणा हैं समीरा
समीरा अब्दुल्लाही जैसी महिलाओं को देखकर और ज्यादा महिलाएं पुलिस में भर्ती होने के लिए आगे आ रही हैं. दशकों से आतंकवाद झेल रहे सोमालिया के लिए यह एक नई पहल है.