dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
आर्कटिक में अब भी बहुत सारी ध्रुवीय बर्फ मौजूद है. इतनी कि यहां ध्रुवीय भालुओं जैसी स्थानीय प्रजातियों के अलावा किसी और का रहना मुश्किल है. पर ये बर्फ तेजी से पिघल भी रही है. अब पर्यावरण के लिए तो यह खतरे की घंटी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस आपदा में अवसर नजर आ रहा है. ये हैं शिपिंग कंपनियां. आर्कटिक की बर्फ पिघलने से उन्हें क्या फायदा हो सकता है. आइए देखते हैं.