1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

जन्मदिन पर सवाल: क्या शाहरुख युग बीत गया है?

२ नवम्बर २०१६

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान 51 साल के हो गए हैं. पहले एक एंटी हीरो और फिर रोमांस के किंग के रूप में 28 साल से बॉलीवुड पर लगभग राज कर रहे शाहरूख खान ने हिंदी सिनेमा को एक युग दिया है जिसे शाहरुख का युग कहा जाएगा.

https://p.dw.com/p/2S0jm
Shah Rukh Khan
तस्वीर: Getty Images/A. Harvey

आजकल शाहरुख 'रईस' और 'डियर जिंदगी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसलिए पिछली बार की तरह इस बार उनके जन्मदिन पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी. क्या यह शाहरुख खान के करियर के ढलान का संकेत है? इस साल शाहरुख की सिर्फ एक फिल्म 'फैन' आई है, जिसमें वह अपने ही फैन बने. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कोई धमाल नहीं मचाया और शाहरुख खान की एक्टिंग को लेकर ऐसा कुछ नया नहीं कहा गया जैसा पहले ना कहा गया हो. इसके अलावा पर्दे पर वह बस अपने दोस्त करन जौहर की विवादित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में एक केमियो रोल में ही दिखे.

जानिए, कौन हैं सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर्स

शाहरुख की अगली फिल्म 'डियर जिंदगी' होगी जिसे गौरी शिंदे ने निर्देशित किया है. फिल्म इसी महीने के आखिर में पर्दे पर होगी. फिर अगले साल जनवरी में आएगी 'रईस', जिसका काफी इंतजार हो रहा है. साथ ही आजकल वह इम्तियाज अली की एक फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा हीरोइन हैं. बताया जाता है कि यह एक हल्की फुल्की रोमैंटिक फिल्म है.

तस्वीरों में: गंभीर बीमारियों से गुजर चुकीं हस्तियां

फौजी, सर्कस और फिर 1992 में अपनी पहली फिल्म दीवाना से लेकर यहां तक का सफर शाहरुख के लिए बेहद दिलचस्प रहा है. इसमें उतार-चढ़ाव तो आते ही रहे, लेकिन ऐसा दौर भी आया जब सिर्फ उनके नाम से फिल्में चलीं. वह दौर था जब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है और मोहब्बतें जैसी फिल्में आईं. लेकिन क्या अब उनके नाम से फिल्में बिक जाती हैं? इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब तो दर्शक दे सकते हैं जो फिल्म देखने या ना देखने का फैसला करते हैं. पर हां, शाहरुख खान का एक युग था, जो अब उतना चमकीला नहीं रहा है. संभव है शाहरुख अपने आप को फिर से एक नई भूमिका में खोजें तो पासा फिर पलट जाए.

वीके/एके (पीटीआई)