1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कश्मीर: 13 आतंकवादी, 3 सैनिक, 4 नागरिक मारे गए

२ अप्रैल २०१८

जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 13 आतंकवादी मारे गए, और तीन सैनिक भी शहीद हो गए. इसके अलावा चार नागरिकों की मौत की भी खबर है.

https://p.dw.com/p/2vMRw
Indien Kämpfe in Kaschmir
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Yasin

इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सबसे भीषण मुठभेड़ माना जा रहा है. 10 आतंकवादी शोपियां जिले में हुई दो मुठभेड़ों में मारे गए, जबकि एक आतंकवादी अनंतनाग जिले में मारा गया. पिछले साल मई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या करने वाला आतंकवादी भी मृतकों में शामिल है.

आतंकवादियों के मारे जाने की खबर इलाके में फैलने के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. स्थानीय निवासियों के घरों से निकल कर सड़क पर उतर आने से सुरक्षाबलों की परेशानी और बढ़ गई. सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात करना पड़ा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के दियालगाम में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक अन्य आतंकवादी गिरफ्तार किया गया. शोपियां के द्रागढ़ गांव में सात आतंकवादी और कचदूरा गांव में तीन आतंकवादी मारे गए. द्रागढ़ और कचदूरा में एक-एक नागरिक भी मारे गए.

Indien Kämpfe in Kaschmir
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Yasin

सेना की श्रीनगर में 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट ने पुलवामा के अवंतीपुरा में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे सभी सुरक्षाबलों के लिए आज का दिन बहुत विशेष है. हमने दो अभियानों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया और तीसरे स्थान पर आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी है." बाद में इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी और मार दिए गए.

जनरल भट ने कहा कि छुट्टी पर अपने घर जा रहे लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या करने वाले दोनों आतंकवादियों को मार दिया गया है. उन्होंने कहा, "मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे कृपया हथियारों का प्रलोभन छोड़ दें. हथियार का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति से ऐसे ही निपटा जाएगा जैसे आज इन आतंकवादियों से निपटा गया." उन्होंने कहा कि कश्मीर में बहुत समय बाद आतंकवादियों के सफाए का इतना बड़ा अभियान छेड़ा गया है.

Indien Kämpfe in Kaschmir
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Khan

जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि दियालगाम में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आतंकवादियों को समर्पण करने को राजी करने के लिए विशेष प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी ने दो आतंकवादियों के परिजनों को उन्हें समर्पण के लिए राजी करने के लिए बुलाया. वैद ने कहा, "एक आतंकवादी ने समर्पण करने के बजाए गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस के पास उसे मारने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा."

उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया, "सुरक्षाबलों ने बड़ी निपुणता से अभियान को अंजाम दिया." वैद ने दो नागरिकों की मौत के बारे में कहा, "द्रागढ़ गांव में मारा गया एक व्यक्ति उस मकान का मालिक था, जिसमें आतंकवादी छिपे हुए थे. जबकि दूसरा कचदूरा गांव में हुई मुठभेड़ में घायल हो गया. छह नागरिक गोली लगने से घायल हो गए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे."

Indien Kämpfe in Kaschmir
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Khan

पुलिस प्रमुख ने कहा कि द्रागढ़ में मारे गए सभी सात स्थानीय आतंकवादियों के परिजन मिल गए हैं. उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट फैयाज के कातिलों की पहचान अहमद मलिक और रईस ठोकर के रूप में हुई है. दोनों की मौत द्रागढ़ मुठभेड़ में हुई. उन्होंने कहा, "युवाओं को मरते देखना बहुत दुख देने वाला है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को हथियारों से दूर रखा जाएगा."

पुलिस महानिरीक्षक एसपी पाणि ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के चारों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. रेल सेवा को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है. इस दौरान घाटी में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. घाटी के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे के बीच रेल सेवा दिनभर के लिए रोक दी गई है.

Indien Kämpfe in Kaschmir
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Yasin

शोपियां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि यहां भर्ती नौ घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए श्रीनगर भेजा गया है. कयास लगाया जा रहा था कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कमांडरों में लश्कर कमांडर नावीद जाट उर्फ अबू हुनजुल्ला भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि मारे गए अधिकांश आतंकवादियों की पहचान होनी अभी बाकी है.

पाकिस्तान का रहने वाला जाट छह फरवरी को श्रीनगर के एक अस्पताल से अन्य आतंकवादियों की मदद से फरार हो गया था. अलगाववादियों ने नागरिकों की हत्या के खिलाफ रविवार और सोमवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है.

आईएएनएस/आईबी