dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
दक्षिण अमेरिकी अलपाका दिखने में एक साधारण सा जानवर है, लेकिन वैज्ञानिक मानते हैं कि ये कोरोना से लड़ने में मददगार हो सकता है. एक अजनबी बौद्ध के तोहफे में दिए चार अलपाका जानवर केवल कोरोना ही नहीं, बल्कि दूसरे वायरसों से बचाव का फॉर्म्युला बता सकते हैं.