1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1,500 लोग और 460 टन सामान लेकर सऊदी शाह इंडोनेशिया पहुंचे

१ मार्च २०१७

पिछले लगभग 50 साल में पहली बार कोई सऊदी शाह इंडोनेशिया के दौरे पर है. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा हो रही है शाह सलमान के भारी भरकम तामझाम की.

https://p.dw.com/p/2YS2g
Indonesien Saudi Arabien König Salman bin Abdul Aziz bei Joko Widodo
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Ismoyo

सऊदी शाह सलमान अपने दौरे में दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान आबादी वाले देश इंडोनेशिया के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर देंगे. इंडोनेशियाई अधिकारियों का कहना है कि शाह सलमान के साथ पहुंचे लोगों की संख्या लगभग डेढ़ हजार हो सकती है. इनमें कई राजकुमार और मंत्री भी शामिल हैं. बात अगर सामान की जाए तो यह लगभग 460 टन के आसपास है. इसमें कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं. सऊदी शाह की मर्सेडीज लिमोजिन गाड़ियों को बाली भेज दिया गया है जहां वह जकार्ता के बाद छुट्टी मनाने जाएंगे.

जकार्ता के एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 81 वर्षीय सऊदी शाह की अगवानी की. वह एक एसक्लेटर के जरिए अपने विमान से उतरे. विडोडो ने शाह सलमान के दौरे को ऐतिहासिक बताया है और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध गहरे होंगे. उन्होंने कहा, "दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान आबादी वाला देश होने के नाते इंडोनेशिया के संबंध सऊदी अरब से हमेशा खास रहेंगे." वहीं सलमान ने कहा कि उनके दौरे से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.

सऊदी शाह के इस दौरे के लिए इंडोनेशिया में खास इंतजाम किए गए हैं. खासकर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन बोगोर पैलेस में नग्न मूर्तियों को कपड़े से ढक दिया गया है. वहीं स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि सऊदी शाह के भोज के लिए 150 शेफ लगाए गए हैं. इसके अलावा जिन मस्जिदों का वह दौरा करेंगे वहां विशेष शौचालय बनवाए गए हैं. जकार्ता के बाद शाह सलमान और लाव लश्कर कई दिनों तक बाली में रहेगा.

इस दौरे में दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. गुरुवार को शाह सलमान इंडोनेशिया की संसद को संबोधित भी करेंगे. इंडोनेशिया सऊदी अरब से आग्रह करेगा कि उसके और ज्यादा लोग हज की यात्रा पर जाने दिया जाए. सऊदी शाह ने अपने एशियाई दौरे की शुरुआत उन्होंने मलेशिया से की थी. इंडोनेशिया के बाद वह जापान, चीन और मालदीव जाएंगे.

एके/ओएसजे (एएफपी, रॉयटर्स)